img-fluid

Gold Silver Price Today: करीब छह माह के निचले स्तर पर पहुंचा सोना वायदा, जानिए कीमत

September 29, 2021

नई दिल्ली। आज भी घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.46 फीसदी गिरकर करीब छह माह के निचले स्तर, 45859 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 60,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से अब भी 10341 रुपये नीचे है। अगस्त में सोने के अधिक आयात के बावजूद, भारत में सोने की भौतिक मांग कमजोर रही। घरेलू डीलरों को उम्मीद है कि आने वाले त्योहारी सीजन में और ग्राहक आएंगे।

वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत
मजबूत डॉलर के चलते वैश्विक बाजार में सोना करीब एक माह के निचले स्तर पर पहुंच गया। फेडरल रिजर्व चेयर जेरोम पॉवेल के भाषण से पहले निवेशक सतर्क रहे। हाजिर सोना 0.5 फीसदी गिरकर 1,741.90 डॉलर प्रति औंस हो गया। अरेमिरी ट्रेजरी यील्ड चगातार चौथे दिन बढ़कर तीन माह से ज्यादा समय के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स 0.24 फीसदी बढ़ा, जिससे अन्य मुद्रा के धारकों के लिए सोना महंगा हुआ। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 1.2 फीसदी गिरकर 22.35 डॉलर प्रति औंस पर रही और प्लैटिनम 0.5 फीसदी गिरकर 975.23 डॉलर पर था।


सोने की कीमत पर आधारित होते हैं गोल्ड ईटीएफ
दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स सोमवार को 0.3 फीसदी गिरकर 990.32 टन हो गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होते हैं। पीली धातु के दाम में आए उतार-चढ़ाव पर ही इसका दाम भी घटता-बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।

अगस्त में रिकॉर्ड 24239 करोड़ रुपये रहा रत्न-आभूषण निर्यात
मालूम हो कि देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात अगस्त, 2021 में बढ़कर रिकॉर्ड 24,239.81 करोड़ रुपये पहुंच गया। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने मंगलवार को कहा कि आगामी त्योहारी सीजन के लिए मांग बढ़ने और प्रवेश प्रतिबंधों पर रोक हटने से निर्यात बढ़ा है। अगस्त, 2020 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 13,160.24 करोड़ और अगस्त, 2019 में 20,793.80 करोड़ रुपये रहा था।

Share:

  • जानबूझकर गिराए गए थे वीडियोकॉन के शेयर, वेणुगोपाल व दो अन्य कंपनियों पर 75 लाख का जुर्माना

    Wed Sep 29 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) ने उद्योगपति वेणुगोपाल धूत व दो अन्य कंपनियों पर मंगलवार को 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सेबी की ओर से यह कार्रवाई वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के शेयर में भेदिया कारोबार (इनसाइटर ट्रेडिंग) के चलते की गई है। बाजार नियामक सेबी ने धूत के अलावा इलेक्ट्रोपार्ट्स इंडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved