
नई दिल्ली: इस हफ्ते (27-31 अक्टूबर) सोने (Gold) और चांदी (Silver) के दामों (Price) में हलचल देखने को मिली. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के रेट के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में सोने में 307 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है, जबकि चांदी की कीमतों में 4,094 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली.
27 अक्टूबर को सोना 1,21,077 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो हफ्ते के बीच में 1,18,043 रुपये तक गिरा. 31 अक्टूबर को सोना 1,20,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी के मोर्चे पर कहानी कुछ अलग रही. 27 अक्टूबर को 1,45,031 प्रति किलो से शुरू होकर 31 अक्टूबर को चांदी 1,49,125 प्रति किलो पर बंद हुई.
बता दें कि आईबीजेए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए की ओर से जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.
बता दें कि आईबीजेए सरकारी छुट्टी के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. आप सोने का रिटेल प्राइस अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. SMS के द्वारा सोने के भाव की जानकारी आपको भेज दी जाती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved