img-fluid

Gold Price : सोना खरीदारों की बल्ले-बल्ले, लगातार तीसरे दिन गिरे दाम, जानिए नया भाव

December 24, 2020

नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिसके चलते खरीदारी को लेकर भी ग्राहकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सोना-चांदी के भाव में एक बार फिर गिरावट शुरू हो गई है। सोना बुधवार को फिर से गिरावट आ गई है। वहीं चांदी की कीमत में 1500 रुपए से अधिक की गिरावट आई है।

मंगलवार को आई मंदी के बाद 23 दिसंबर को सोने की कीमत फिर से गिरा। आज 10 ग्राम सोने का भाव गिरकर 50000 रुपए से नीचे आ गया। वहीं चांदी की कीमत 1538 रुपये गिरकर 65576 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

बुधवार को सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई। सोने की कीमत 49940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं चांदी की कीमत 65576 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी सोने-चांदी की हाजिर भाव जारी की गई है।

सर्राफा बाजार में सोने का दाम गिर गया। 24 कैरेट(24 सोने की कीमत 49940 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 23 कैरेट का भाव 49740 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 37455 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने के साथ-साथ बुधवार को चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट आई। 23 दिसंबर को शुद्ध चांदी की कीमत 1538 रुपए नीचे लुढ़ककर 65576 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। जबकि मंगलवार को चांदी की कीमत 67114 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

Share:

  • 25 दिसंबर को शौर्य स्मारक चौराहे के पास स्थापित होगी अटल जी की प्रतिमा

    Thu Dec 24 , 2020
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शौर्य स्मारक चौराहे के पास पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा स्थापना के लिए प्रस्तावित स्थल का अवलोकन किया। इस अवसर पर श्री आलोक शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर बताया गया कि स्व. अटल जी की जयंती 25 दिसंबर को प्रतिमा अनावरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved