img-fluid

Gold की कीमतों में 8,000 रुपये तो Silver में 19,000 रुपये से ज्‍यादा की गिरावट

November 29, 2020

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच निवशकों ने सुरक्षित निवेश के तौर पर गोल्‍ड (Gold) में जमकर एनआईवी एष किया जिससे सोने के भाव आसमान (Gold Prices) छूने लगे। अब कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) के जल्‍द आने की खबरों, रुपये (Rupee) में मजबूती और शेयर बाजार (Share Markets) के रफ्तार पकड़ने के कारण निवेशकों ने सोने से निवेश निकालकर दूसरे विकल्‍पों में लगाना शुरू कर दिया है। इस कारण से सोने और चांदी के भाव अपने पिछले उच्‍चस्‍तर से फिर नीचे आना शुरू हो चुके हैं।

Also Read: सोने की क़ीमत में आई चार साल में सबसे बड़ी गिरावट

सोने का भाव 7 अगस्‍त को 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। अब शुक्रवार को दिल्‍ली सराफा बाजार में सोने का भाव 43 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 48,142 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस आधार पर सोने की कीमतों में पिछले उच्‍चस्‍तर से 8,058 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हो चुकी है। उम्‍मीद है कि वैक्सीन मिलने से करीब होने पर फरवरी 2021 तक गोल्‍ड के भाव 42,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास पहुंच जाएंगे। 

चांदी की कीमतों में 19,000 रुपये प्रति किग्रा से ज्‍यादा की कमी आई है। चांदी का भाव 10 अगस्‍त को 78,256 रुपये प्रति किग्रा था, जो शुक्रवार यानी 28 नवंबर 2020 को 59,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

एक्स्पर्ट्स का कहना है अगर गोल्‍ड के दाम ऐसे ही गिरते रहे तो मांग में तेजी से इजाफा होगा।  ये मांग निवेश के बजाय शादी में इस्‍तेमाल की ज्‍यादा हो सकती है। गोल्‍ड की घरेलू खपत बढ़ने से गोल्‍ड की गिरती कीमतों को सहारा तो मिल सकता है, लेकिन ये स्‍थायी नहीं होगा। 

गिरते दाम मे डॉलर का भी बड़ी भूमिका है। डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती से भी सोने की कीमतों में गिरावट देखि जा रही है। विदेशी बाजार में भी सोने के दाम 4 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं। 

Share:

  • लंदन में लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन, अनेक लोग गिरफ्तार

    Sun Nov 29 , 2020
    लंदन । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण ब्रिटेन की राजधानी लंदन में सरकार की तरफ से लगाए गए लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन (Protest against lockdown) में पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है । कोरोनो महामारी से संबंधित प्रतिबंधों के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए लंदन के मध्य इलाके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved