
डेस्क: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने हाल ही में ब्याज दरों (Interest Rates) में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है, जिसके बाद आज सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों (Price) में गिरावट देखी गई है. आइए जानते हैं 18 सितंबर 2025 के अनुसार भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी की कीमतें कैसी हैं और इनके पीछे के कारण क्या हैं.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर शुरुआती कारोबार में भी सोना करीब 0.52% गिरकर 1,09,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, और चांदी 0.76% नीचे आकर 1,26,021 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी.
भारत में सोने की कीमतें कई कारकों से प्रभावित होती हैं. सबसे बड़ा कारण है अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतें. इसके अलावा, सरकार द्वारा लगाया गया आयात शुल्क, GST और डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर भी कीमतों में उतार-चढ़ाव लाती हैं. इसके साथ ही सोने की मांग पर भी असर पड़ता है, जो त्योहारों, शादियों और निवेश के समय ज्यादा होती है.
दुनिया के बाजारों में भी सोने की कीमतों में बदलाव आया है. अमेरिकी सोना बुधवार को रिकॉर्ड 3,707.40 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा था, लेकिन उसके बाद 0.2% गिरावट के साथ 3,654.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को लेकर थोड़ी कड़ी नीति अपनाई है, जिससे डॉलर मजबूत हुआ है और इस कारण सोने की कीमतें थोड़ी नीचे आई हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved