
नई दिल्ली. सोने की कीमतों (Gold Rates) में बीते कुछ दिनों से जमकर उछाल देखने को मिला है और इजरायल-ईरान संघर्ष (Israel-Iran Conflict) बढ़ने पर पीली धातु हर रोज नया रिकॉर्ड बनाती नजर आई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी सोने का भाव मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) नए रिकॉर्ड लेवल 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा, लेकिन अचानक इसमें गिरावट आने लगी और देखते ही देखते ये 1400 रुपये से ज्यादा सस्ता हो गया.
घरेलू मार्केट में सोने का भाव
बात घरेलू मार्केट में सोने के दाम की करें, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.COM के मुताबिक, 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड रेट 99,370 रुपये था. वहीं अन्य क्वालिटी के सोने की कीमत देखें, तो 22 कैरेट गोल्ड (96,990 रुपये प्रति 10 ग्राम), 20 कैरेट गोल्ड (88,440 रुपये प्रति 10 ग्राम), 18 कैरेट गोल्ड (80,490 रुपये प्रति 10 ग्राम) और 14 कैरेट गोल्ड रेट 64,100 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यहां बता दें कि Indian Bullion Jewelers Association की ओर से जारी किए गए रेट देशभर में एक सामान होते हैं. हालांकि, गोल्ड या सिल्वर खरीदने या बनवाने पर आपको मेकिंग चार्ज और 3 फीसदी जीएसटी (GST On Gold) अलग से देना होता है.
Gold की शुद्धता को ऐसे जाचें
बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.
ऐसे चेक करें लेटेस्ट Gold Rate
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved