img-fluid

Gold Silver Price: सोना 100 रुपए बढ़कर 82100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, जबकि चांदी स्थिर

January 22, 2025

नई दिल्ली । अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Bullion Association) के अनुसार, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने (Gold) का भाव 100 रुपये बढ़कर 82,100 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। सोमवार को यह बहुमूल्य धातु 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100 रुपए बढ़कर 81,700 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 81,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, मंगलवार को चांदी की कीमत 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत मंगलवार को 426 रुपये अथवा 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 78,970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।



एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एवं करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, “एमसीएक्स पर सोना बढ़त के साथ 79,000 रुपये पर पहुंच गया। ट्रंप द्वारा मैक्सिको और कनाडा से आयात पर शुल्क बढ़ाने की घोषणा के बाद व्यापार अनिश्चितता बढ़ने से यह तेजी आई।”

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च डिलीवरी चांदी वायदा भी 188 रुपये या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 91,630 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 18.20 डॉलर प्रति औंस या 0.66 प्रतिशत गिरकर 2,730.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

डोनाल्ड ट्रंप के बयानों से वैश्विक व्यापार में तनाव की चिंता बढ़ी
कमोडिटी विशेषज्ञों के अनुसार, मंगलवार को सोने की कीमत सत्र के दौरान 6 नवंबर के बाद के उच्चतम स्तर को छूने के बाद वापस आ गई और वर्तमान में 2,725 डॉलर के आसपास कारोबार कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की टैरिफ से जुड़ी टिप्पणी ने वैश्विक व्यापार युद्ध से जुड़ी चिंता बढ़ा दी है। जानकारों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से इस वर्ष दो बार ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है। इससे बुलियन कीमतों में किसी भी सार्थक गिरावट की आशंका सीमित हो जाएगी।

एशियाई बाजार में चांदी कॉमेक्स वायदा भी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “आगे बढ़ते हुए, मंगलवार को अमेरिका से कोई प्रमुख आर्थिक डेटा नहीं आएगा, हालांकि, व्यापारियों का ध्यान ट्रम्प और उनके अगले नीतिगत कदमों पर रहेगा, जो सर्राफा बाजार के लिए और अधिक अस्थिरता पैदा कर सकता है।”

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च विश्लेषक मानव मोदी के अनुसार, बाजार सहभागियों की नजर दावोस के से मिलने वाले अपडेट पर भी रहेगी, जिससे बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है। मोदी ने कहा कि अमेरिकी बाजार छुट्टी के बाद खुलेगा, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव दिख सकता है।

Share:

  • इजरायल के आर्मी चीफ हर्जी हलेवी ने ली हमास के हमले की जिम्मेदारी, इस्तीफे का किया ऐलान

    Wed Jan 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । इजरायल (Israel) के आर्मी चीफ हर्जी हलेवी (Army Chief Herzi Halevi) ने 7 अक्टूबर को हुए हमास (Hamas) के हमले की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि उनकी विफलताओं की नतीजा था कि उस दिन हमला हुआ और लोग बंधक बना लिए गए थे. उन्होंने कहा कि वह भारी सुरक्षा चूक की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved