
इंदौर। प्रदेश में बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी (smuggling of gold) चल रही है। एक माह में दो बड़े मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों में तस्करी (smuggling) के लिए कार के अंदर चेंबर बनाकर सोना (gold) लाया गया था। दोनों मामलों की जांच डीआरआई (DRI) कर रहा है।
25 दिन पहले एसटीएफ (STF) की टीम ने टीम ने सराफा व्यापारी (Bullion Trader) और कुछ दलालों (Brokers) को तीन किलो से ज्यादा के सोने के बिस्कुट (Gold Biscuit) और गहनों (Jewelry) के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया था। पुलिस ने इनके पास से एक करोड़ रुपए नकद भी बरामद किए थे। ये लोग अहमदाबाद (Ahmedabad) से कार से सोना (Gold) लेकर आए थे। सोना (Gold) लाने के लिए इन लोगों ने अपनी कार के अंदर एक चेंबर (chamber) बना रखा था। इस कार को भी एसटीएफ (STF) ने जब्त किया था। बाद में यह मामला डीआरआई (DRI) को सांैप दिया गया। कल फिर डीआरआई (DRI) की टीम ने मांगलिया (manglia) से कार में सोना लेकर जा रहे भोपाल के तीन ज्वेलर्स को पकड़ा। इन लोगों ने भी कार के अंदर सोने की तस्करी के लिए चेंबर बना रखा था। टीम ने उनके पास से सोने के आठ बिस्कुट जब्त किए, जिनकी कीमत ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह सोना स्विट्जरलैंड (Switzerland) से मुंबई होते हुए भोपाल bhopal जा रहा था। बताते हैं कि व्यापारियों ने इसे नकद खरीदा था। अब टीम भोपाल (bhopal) में व्यापारियों के ठिकानों की जांच कर रही है। लेकिन एक माह में सोने की तस्करी (gold smuggling) की दो बड़ी खेप पकड़ में आने के बाद माना जा रहा है कि प्रदेश में बड़ी मात्रा में तस्करी (smuggling) कर सोना (gold) लाया जा रहा है, जिस पर अब बाकी एजेंसियों (agencies) की भी नजर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved