लखनऊ (Lucknow)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को बड़ी कामयाबी मिल गई है। लखनऊ एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर भारी मात्रा में सोना पकड़ा गया है। कस्टम विभाग को 601.80 ग्राम सोना बरामद हुआ है। इसकी कीमत 37 लाख रुपये बताई जा रही है। यह सोना एक यात्री पेस्ट के रूप में अपने मलाशय के अंदर छुपा कर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था. तभी इंटेलिजेंस यूनिट की सूचना पर कस्टम विभाग की टीम ने उसे धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान यात्री बरामद सोने के बारे में न ही कोई जानकारी दे सका और न ही उससे संबंधित कोई कागजात उपलब्ध करा सका. बरामद सोने की कीमत 36.93 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम अधिकारियों की माने तो पकड़ा गया उक्त सोना बिना सीमा शुल्क चुकाए ही विदेश से चोरी छुपे यहां लाया गया था. फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने को जब्त कर लिया है और यात्री को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved