ग्वालियर। पुलिस की नजरों से बचाने के लिए 50 लाख का सोना एक कपड़े में रखकर उसे कमर से बांधे हुए रखा था। फिर भी वह पुलिस से बच नही सका। रेलवे स्टेशन (railway station) के प्लेटफार्म नंबर एक पर जीआरपी (GRP) के हत्थे चढ़ गया। तलाशी ली तो सोने की चेन, बिस्किट सहित करीब 900 ग्राम सोना (Gold) बरामद हुआ। पुलिस ने जब बिल मांगे तो वह दिखा नहीं सका। जीएसटी विभाग को पुलिस ने सूचित किया है।
जीआरपी टीआई बबीता ने बताया कि रविवार रात सूचना मिली थी कि एक युवक सोने के गहनों की खेप लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंचने वाला है। इसके बाद टीम अलर्ट हो गई। टीआई ने बताए गए हुलिए के आधार पर दिखे युवक को रोक लिया। पुलिस को देख युवक ने भागने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने भी पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी ली, तो उसके पास से 900 ग्राम सोने की ज्वैलरी जब्त की गई। पूछताछ की तो उसने अपना नाम युवक योगेश नागिल (43) पुत्र स्व. नारायण प्रसाद नागिल निवासी खासगी बाजार बताया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved