
इंदौर। इंदौर (Indore) के रिटायर्ड (retired) जिला आबकारी अधिकारी (district excise officer) धर्मेंद्रसिंह भदौरिया (Dharmendra Singh Bhadoria) के दो लॉकर (two lockers) जो कि बेटे और बेटी के नाम पर हैं इन्हें खोला गया। इन लॉकरों ने 3.84 करोड़ कीमत का 3.658 किलो सोना उगला। पिछले पांच दिन से लोकायुक्त संगठन की टीम लॉकर खुलवाने का प्रयास कर रही थी। जब भी भदौरिया के फ्लैट पर टीम पहुंची परिवार के सदस्य दरवाजा ही नहीं खोल रहे थे।
इसके पूर्व जब भदौरिया के यहां पर लोकायुक्त टी ने छापा मारा था तो घर से4 किलो 21 ग्राम सोना मिला था। अलग बैंकों के लाकर से अभी तक कुल 8 किलो के लगभग सोना मिला है।
ज्यादातर निवेश बेटे और बेटी के नाम
भदौरिया ने सबसे ज्यादा निवेश बेटी और बेटे के नाम पर किया है। उसने अधिकतर संपत्ति इन दोनों के नाम पर ही ली है। लोकायुक्त टीम अब दोनों की कमाई के जरिए, रिटर्न की जानकारी हासिल करने में जुट गई है। बेटे की दो फर्म में पाटर्नरशिप की जानकारी भी मिली है। बेटे ने कई फिल्मों में भी पैसा लगा रखा है। वहीं पौने तीन करोड़ रुपए जितेंद्र चौधरी नामक व्यक्ति को देने का एग्रीमेंट भी मिला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved