img-fluid

ब्रिटेन में कैसे पांच मिनट में चोरी हो गई सोने की टॉयलेट! कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

February 26, 2025

नई दिल्ली । ब्रिटेन की एक अदालत(a british court) में सोमवार (24 फरवरी) को उस सनसनीखेज चोरी (The sensational theft)की सुनवाई हुई, जिसमें चोरों ने ब्लेनहेम पैलेस (Blenheim Palace)से महज पांच मिनट में 18 कैरेट सोने का बना टॉयलेट उड़ा लिया था। यह अनोखी कलाकृति इटली के मशहूर कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाई थी और उन्होंने इसे ‘अमेरिका’ नाम दिया गया था। सितंबर 2019 में इसे ऑक्सफोर्डशायर के ब्लेनहेम पैलेस में एक प्रदर्शनी के लिए स्थापित किया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों में चोरों ने इसे चोरी कर लिया। इस टॉयलेट की कीमत 6.06 मिलियन डॉलर (करीब 50 करोड़ रुपये) आंकी गई थी।अब तक यह टॉयलेट बरामद नहीं हुई है और ऐसा माना जा रहा है कि इसे टुकड़ों में काटकर सोने के रूप में बेच दिया गया।

बड़ी प्लानिंग के तहत अंजाम दी गई थी चोरी

ऑक्सफोर्ड क्राउन कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सरकारी वकील जूलियन क्रिस्टोफर केसी ने इसे एक “सुनियोजित और तेजी से अंजाम दी गई” चोरी करार दिया। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए पहले से पूरी तैयारी की थी। उन्होंने कहा, “यह चोरी गहन योजना के तहत की गई थी और इसे बहुत तेजी से अंजाम दिया गया। चोरों ने 14 सितंबर 2019 को तड़के सुबह 5 बजे से पहले ब्लेनहेम पैलेस के लकड़ी के दरवाजों को तोड़ते हुए प्रवेश किया। वे दो चोरी किए गए वाहनों से आए थे। उनके पास एक इसुज़ु ट्रक और एक वी डब्ल्यू गोल्फ थी।”


वकील ने आगे बताया कि चोरों ने पैलेस में घुसकर ठीक उसी जगह को निशाना बनाया जहां सोने का टॉयलेट लगा था। उन्होंने दरवाजा तोड़कर टॉयलेट को हटा दिया, जिससे पाइप फट गए और पानी बहने लगा। इसके बाद चोर फरार हो गए। घटना स्थल पर कुछ हथौड़े भी बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल दरवाजा तोड़ने में किया गया था। यह टॉयलेट जो 98 किलोग्राम वजनी था। इसे इस्तेमाल करने के लिए विजिटर्स तीन मिनट का समय बुक कर सकते थे। चोरी के बाद पैलेस में भारी नुकसान हुआ, क्योंकि पानी की पाइपलाइन टूटने से बाढ़ सी आ गई थी।

इन आरोपियों पर लगे हैं आरोप

इस मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें 39 वर्षीय माइकल जोन्स (ऑक्सफोर्ड), 36 वर्षीय फ्रेडरिक साइनस उर्फ फ्रेडरिक डो (विंडसर, बर्कशायर), 41 वर्षीय बोरा गुचुक और 40 वर्षीय जेम्स शीन (वेलिंगबोरो, नॉर्थम्पटनशायर) शामिल हैं। माइकल जोन्स ने जनवरी में अदालत में पेश होकर आरोपों से इनकार किया। साइनस और गुचुक ने भी अपराध में संलिप्तता से इनकार किया है। माइकल जोन्स पर चोरी का आरोप है, जबकि फ्रेडरिक और बोरा पर चुराए गए सोने को बेचने की साजिश रचने का आरोप है।

हालांकि, सरकारी वकीलों का दावा है कि जोन्स ने चोरी से एक दिन पहले टॉयलेट की तस्वीर खींची थी, जिससे साफ है कि यह घटना पहले से सोची-समझी थी। इसके अलावा, आरोप है कि साइनस और गुचुक ने चोरी के बाद जेम्स शीन के साथ मिलकर चोरी किए गए सोने को बेचने की साजिश रची।

अब तक नहीं मिला कोई सुराग

अदालत को यह भी बताया गया कि जेम्स शीन ने अप्रैल 2024 में इस चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली थी। उसने चोरी, आपराधिक संपत्ति के लेन-देन और संपत्ति ट्रांसफर करने के आरोपों को स्वीकार किया। हालांकि, चोरी हुए टॉयलेट का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसे छोटे-छोटे हिस्सों में काटकर बेच दिया गया है।

ब्लेनहाइम पैलेस का महत्व

जहां यह चोरी हुई वह ब्लेनहाइम पैलेस यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का जन्मस्थान है। इस टॉयलेट को एक व्यंग्यात्मक कला के रूप में प्रदर्शित किया गया था, जो अत्यधिक धन-संपत्ति पर कटाक्ष था। चोरी के बाद से यह मामला चर्चा में बना हुआ है और अब कोर्ट की सुनवाई ने इसे फिर से सुर्खियों में ला दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच अभी भी जारी है, लेकिन इस अनोखे शौचालय के फिर से मिलने की उम्मीद कम है। अब अदालत में इस बहुचर्चित चोरी की आगे की सुनवाई होगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि अन्य आरोपी दोषी साबित होते हैं या नहीं।

Share:

  • बांग्लादेश आर्मी चीफ ने नेताओं को चेताया, कहा- बाद में मत कहना कि वॉर्निंग नहीं दी, जानें...

    Wed Feb 26 , 2025
    नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) में एक बार फिर सियासी हलचल (Political stir) देखने को मिल रही है. अंतरिम सरकार के सलाहकार नाहिद इस्लाम (Nahid Islam) के इस्तीफे (Resignations) के बाद अब बांग्लादेश आर्मी चीफ ( Army Chief) ने सभी नेताओं को चेतावनी दी है. सेना प्रमुख वकार-उज्जमान ने नेताओं से आपस में नहीं उलझने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved