img-fluid

छत्री से राजबाड़ा जाने के लिए उज्जैन से मंगवाई गोल्फ कार्ट

May 20, 2025

इंदौर। अधिकारियों व कर्मचारियों को कृष्णपुरा छत्री से राजवाड़ा तक पहुंचाने के लिए उज्जैन से विशेष कार गोल्फ कार्ट बुलाई गई है। लगभग पांच गाडिय़ां कृष्णपुरा छत्री पर तैनात हैं। ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे जवानों के द्वारा अधिकारियों की गाडिय़ों को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, वहीं से पार्किंग व्यवस्था में गाडिय़ां पार्क कर अधिकारी इनके माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं। कैबिनेट बैठक में शामिल होने वाले मंत्रियों के काफिले को छोडक़र किसी भी वाहन को राजवाड़ा क्षेत्र में प्रवेश निषेध किया गया है।


गणेश कैप मार्ट, नंदलालपुरा, इमली बाजार, गुरुद्वारा, जवाहर मार्ग क्षेत्र से आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित करने के लिए भारी मात्रा में बैरिकेडिंग की गई है। हालांकि भोपाल से आ रहे अधिकारियों के दल को विशेष पास व्यवस्था के माध्यम से सीधे राजवाड़ा भेजा जा रहा है। पार्किंग की व्यवस्था करते हुए कृष्णापुरा छत्री स्थित पार्किंग एवं नगर निगम मल्टीलेवल पार्किंग व संजय सेतु पर पार्किंग की गई है।

Share:

  • रेडियो BIG 92.7 FM का अधिग्रहण पूरा, Sapphire Media को मिली कमान

    Tue May 20 , 2025
    नई दिल्ली. Sapphire मीडिया लिमिटेड ने आखिरकार रेडियो बिग 92.7 FM (Radio BIG 92.7 FM) के साथ अपनी भागीदारी शुरू कर दी है. बिग 92.7 FM, जो रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड (Reliance Broadcast Network Limited) की संपत्ति था, फरवरी 2023 से दिवालियापन प्रक्रिया में था और कॉर्पोरेट दिवालियापन समाधान प्रक्रिया के तहत था. इस प्रक्रिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved