
इंदौर। अधिकारियों व कर्मचारियों को कृष्णपुरा छत्री से राजवाड़ा तक पहुंचाने के लिए उज्जैन से विशेष कार गोल्फ कार्ट बुलाई गई है। लगभग पांच गाडिय़ां कृष्णपुरा छत्री पर तैनात हैं। ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे जवानों के द्वारा अधिकारियों की गाडिय़ों को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, वहीं से पार्किंग व्यवस्था में गाडिय़ां पार्क कर अधिकारी इनके माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं। कैबिनेट बैठक में शामिल होने वाले मंत्रियों के काफिले को छोडक़र किसी भी वाहन को राजवाड़ा क्षेत्र में प्रवेश निषेध किया गया है।
गणेश कैप मार्ट, नंदलालपुरा, इमली बाजार, गुरुद्वारा, जवाहर मार्ग क्षेत्र से आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित करने के लिए भारी मात्रा में बैरिकेडिंग की गई है। हालांकि भोपाल से आ रहे अधिकारियों के दल को विशेष पास व्यवस्था के माध्यम से सीधे राजवाड़ा भेजा जा रहा है। पार्किंग की व्यवस्था करते हुए कृष्णापुरा छत्री स्थित पार्किंग एवं नगर निगम मल्टीलेवल पार्किंग व संजय सेतु पर पार्किंग की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved