img-fluid

खुशखबरी! इस साल लॉन्च होगी बजट सेगमेंट की 5 नई कार, खरीदने मचेगी लूट

January 14, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli) । नए साल में नई कार (new car)खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर (News)आपके लिए है। इस साल ऑटो सेक्टर (auto sector)की कई दिग्गज कंपनियां (companies)अपनी पूरी तरह से नई या फेसलिफ्टेड कार लॉन्च करने वाली है। इनमें भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा, निसान मैग्नाइट और टाटा जैसी कंपनियां शामिल हैं। साल 2024 में लॉन्च होने वाली नई कारों के लिए कंपनी ने अफॉर्डेबल कीमत होने के साथ सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है। आइए जानते हैं इस साल लॉन्च होने वाली 5 नई कारों के बारे में विस्तार से।


1.Maruti Suzuki Swift and Dzire

भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी भारत में बेस्ट सेलिंग कार रही स्विफ्ट को नए अपडेट और अलग इंजन के साथ लॉन्च करेगी। मारुति की अपकमिंग नई स्विफ्ट और डिजायर दोनों 1.2 लीटर 3–सिलेंडर हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होगी जो ग्राहकों को अधिक माइलेज ऑफर करेगी।

2. Mahindra XUV300 Facelift

महिंद्रा एंड महिंद्रा साल 2024 में अपनी पॉपुलर XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। महिंद्रा की अपकमिंग कार के इंजन में 10.25 इंच की टचस्क्रीन हेड यूनिट, नया डिजाइन किया गया सेंटर कंसोल, HVAC बटन, हवादार फ्रंट सीट, एक 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग और एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा।

3. Toyota Taisor

जापानी ऑटो दिग्गज टोयोटा इस साल टैसर को लॉन्च करने वाली है। टोयोटा के इस कार में ग्राहकों को वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ओटीए अपडेट, फास्ट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, 6–स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ 9 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट यूनिट मिलेगी।

4. Nissan Magnite facelift

भारत में सबसे सस्ती आने वाली नई कॉन्पैक्ट एसयूवी में एक निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट साल 2024 में लॉन्च होगी। निसान मैग्नाइट की इस कार में ग्राहकों को 1.0 लीटर NA पेट्रोल और 1.0 टर्बो पैट्रोल इंजन मिलेगा। यह कार 5–स्पीड मैनुअल या CBT या AMT के साथ आता है।

5. Tata Altroz Facelift

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट एडिशन 2024 में लॉन्च होने वाली है। हालांकि, अभी तक इस कार के ज्यादा डिटेल्स सामने आए हैं। इस कार के एक्सटीरियर और एंटीरियर में कई नए बदलाव होंगे।

Share:

  • डेस्कटॉप-कंप्यूटर जैसे कुछ IT उत्पादों पर कोई आयात प्रतिबंध नहीं: DGFT

    Sun Jan 14 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। डेस्कटॉप कंप्यूटर (Desktop Computers) जैसे कुछ आईटी हार्डवेयर उत्पादों (IT Hardware Products) पर कोई आयात प्रतिबंध नहीं (no import restrictions) है। सीमा शुल्क अधिकारियों और उद्योग को एक परिपत्र में, वाणिज्य मंत्रालय की शाखा विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) (Directorate General of Foreign Trade (DGFT)) ने स्पष्ट किया है कि केवल लैपटॉप, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved