img-fluid

गर्मी- उमस के बीच गुड न्यूज, 19 दिन से ठिठका मॉनसून आज बढ़ेगा आगे… कई जगह भारी बारिश का अलर्ट…

June 17, 2025

पटना। बिहार में भारी गर्मी और उमस (Extreme heat and Humidity) के बीच पिछले कुछ हफ्तों से देश के कई हिस्सों में लोग मॉनसून (Monsoon) के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अब इस बावत गुड न्यूज दी है। IMD ने अपने ताजा पूर्वानुमानों में कहा है कि पूर्वी भारत में जो मॉनसून (Monsoon) बिहार और पश्चिम बंगाल (Bihar and West Bengal) की सीमा पर पिछले 19 दिनों यानी 29 मई से ही डेरा जमाए हुए था और आगे बढ़ने से ठिठक गया था, वह अब आगे बढ़ने वाला है।


मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार (17 जून) से बुधवार (18 जून) के बीच मॉनसून बिहार के पूर्णिया -किशनगंज के रास्ते होते हुए आगे दस्तक देगी। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल किशनगंज आदि जिलों के लिए बारिश का ऑरेंट अलर्ट जारी किया है। इसी तरह पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी मॉनसून के आगे बढ़ने की खुशखबरी मौसम विभाग ने दी है। इन राज्यों के लिए भी मौसम विभाग ने 17 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है या मेघ गर्जना हो सकती है। कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है।

इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
इसके अलावा मौसम विभाग ने ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और गोवा के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 जून को गुजरात के कई स्थानों पर भारी से अत्यधिक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि लंबे समय से अटके मॉनसून ने अब मध्य प्रदेश और गुजरात में भी दस्तक दे दी है।

मध्य प्रदेश में मॉनसून ने दी दस्तक
आईएमडी के भोपाल केंद्र में पूर्वानुमान प्रभारी दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि बड़वानी, खरगोन, खंडवा के दक्षिणी हिस्सों और बुरहानपुर जिलों में सोमवार को मॉनसूनी बारिश हुई है। सुरेंद्रन ने कहा कि राज्य के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने के बाद, पूरे सप्ताह अधिकांश क्षेत्रों में मॉनसून के सक्रिय रहने की उम्मीद है। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि सटीक रूप से यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि मॉनसून पूरे राज्य में कबतक फैलेगा।

इन राज्यों में भारी बारिश, तूफान और बिजली की आशंका
आईएमडी के दूसरे मौसम विज्ञानी ने कहा कि मध्यप्रदेश में मॉनसून की सामान्य शुरुआत की तारीख 16 जून है, लेकिन इसके आगे बढ़ने की वर्तमान गति से पता चलता है कि यह 25 जून तक पूरे राज्य में फैल सकता है।IMD ने ताजा पूर्वानुमान में 17 जून को राजस्थान, दक्षिण और उत्तरी हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, सुदूर उत्तर और दक्षिण ओडिशा, पूर्वी बिहार, पूर्वी अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश और मध्यम से तीव्र तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

Share:

  • 24 घंटे आप पर नजर रखते हैं ये टॉप 10 ऐप, लिस्‍ट में इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और अमेजन भी शामिल

    Tue Jun 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । यूजर्स के स्मार्टफोन(Users’ smartphones) में हर काम के लिए अलग-अलग ऐप(Different apps) हैं। मूवी देखनी हो, टिकट बुक(Book Tickets) करना हो या सोशल मीडिया(Social media) चेक करना हो, हर काम ऐप से हो रहा है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ये ऐप डेटा कलेक्ट करते हैं। इसी बीच रिसर्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved