img-fluid

Good News : माधव नगर और चरक भवन में हुए बेड खाली

May 20, 2021

उज्जैन। प्रशासन और पुलिस की मेहनत का असर अब दिखाई देने लगा है। अस्पतालों में कोरोना संक्रमण (Corona infection in hospitals) के मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। माधव नगर और चरक भवन में पलंग खाली होने लगे हैं। मरीजों में ऑक्सीजन का लेवल बराबर होने पर ऑक्सीजन (Oxygen) की मात्रा भी पर्याप्त बनी हुई है। जिले के हालात अब बेहतर होते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि अप्रैल माह के साथ मई माह के प्रथम सप्ताह तक कोरोना से हालात बेकाबू होते नजर आ रहे थे। प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी। इस बीच प्रशासन और पुलिस ने संक्रमण की रफ्तार को रोकने के सख्त प्रयास शुरू किए जिसका असर अब दिखाई देने लगा है।



संक्रमित मरीजों की रफ्तार में कमी आ चुकी है और अस्पतालों में पलंग खाली होते दिखाई दे रहे हैं पिछले दिनों संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही थी और जमीन पर उपचार के लिए भर्ती होना पड़ रहा था, लेकिन अब हालात पिछले 6 दिनों से काफी बेहतर नजर आ रहे हैं। माधव नगर कोविड-19 प्रभारी विक्रम रघुवंशी के अनुसार यहां भर्ती होने वाले मरीजों के लिए 204 पलंग की व्यवस्था की गई थी जिसमें सप्ताह भर पूर्व तक सभी पलंग पर मरीज नजर आ रहे थे अब यहां 2 दिनों से 10 पलंग पर मरीज नहीं है।

वहीं चरक भवन की पांचवी और छठवीं मंजिल पर कोरोना मरीजों की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रभारी अभिषेक जीनवाल ने बताया कि पांचवी मंजिल पर 140 मरीजों के लिए पलंग लगाए गए थे और छठवीं मंजिल पर 92 पलंग की गई थी। यहां अब पांचवी मंजिल पर 80 पलंग खाली हो चुके हैं और छठवीं मंजिल पर सिर्फ 34 कोरोना मरीज भर्ती है। पिछले दिनों ऑक्सीजन लेवल कम होने पर कई मरीजों की हालत बिगड़ी हुई थी और ऑक्सीजन की पूर्ति करना परेशानी भरा नजर आ रहा था, लेकिन अब मरीजों का ऑक्सीजन लेवल भी ठीक हो चुका है पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी मौजूद है।

मरीजों की संख्या कम होने से अस्पताल स्टाफ को भी राहत महसूस हो रही है जो पिछले 2 माह से दिन रात मरीजों के उपचार में लगे हुए थे। चरक भवन और माधव नगर अस्पताल प्रभारी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है जिसके चलते संक्रमण की जंग पूरी तरह से जीती जा सके।

Share:

  • मप्र को 31 मई तक कोरोना संक्रमण से मुक्त करना राज्य सरकार का लक्ष्य

    Thu May 20 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में लगातार सफलता प्राप्त हो रही है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर (Positivity rate) लगभग 7 प्रतिशत हो गई है साथ ही एक्टिव केसेस की संख्या भी लगातार कम हो रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved