img-fluid

खुशखबरी : 1 जुलाई से पांच फीसदी बढ़ सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का डीए

June 04, 2022

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स (Employees and Pensioners) के लिए बड़ी खुशखबरी है. देश में बढ़ती महंगाई (rising inflation) से उन्हें राहत मिलने की उम्मीद की रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 1 जुलाई से महंगाई भत्ते (DA Hike) में 5 फीसदी बढ़ोतरी कर सकती है।

डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो सकता है
दरअसल, एआईसीपीआई (AICPI) सूचकांक में मार्च2022 में उछाल आया था जिसके बाद उम्मीद है कि सरकार 3 नहीं बल्कि 5 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा सकती है. अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा. ऐसा होने पर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 27 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है।


आया एआईसीपीआई सूचकांक
इस साल जनवरी और फरवरी महीने के लिए एआईसीपीआई सूचकांक में गिरावट देखी गई. जनवरी में 125.1, फरवरी में 125 और मार्च में एक अंक बढ़कर 126 पर आ गया. अप्रैल के आए आंकड़ों के मुताबिक एआईसीपीआई सूचकांक 127.7 पर आ गया है. इसमें 1.35 फीसदी की बढ़त हुई है यानी अब मई और जून का डेटा 127 के पार होता है तो 5 फीसदी तक बढ़ सकता है।

39 फीसदी डीए होने पर इतनी बढ़ेगी सैलरी
अगर कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 39 फीसदी डीए होने पर 22191 रुपये डीए मिलेगा. अभी 34 फीसदी की दर से 19, 346 रुपये मिल रहा है. 5 फीसदी डीए बढ़ने से सैलरी में 2,845 रुपये बढ़ जाएंगे. इस तरह सालाना करीब 34,140 रुपये बढ़ जाएंगे।

50 लाख कर्मचारियों को फायदा
सरकार साल में 2 बार डीए बढ़ाती है. इस साल के शुरुआत में सरकार डीए बढ़ा चुकी है. अब 5 फीसदी डीए बढ़ाने के फैसले से 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होने की उम्मीद है।

Share:

  • देश में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बीते 4 महीने में दर्ज हुए सबसे अधिक मामले

    Sat Jun 4 , 2022
    नई दिल्ली। भारत (India) में अभी भी कोरोना संक्रमण (Corona virus Infection) के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ महीने में संक्रमण की रफ्तार (speed of infection) जरूरी थमी है लेकिन इसका संकट अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. वायरस (Covid19 Crisis) से बचाव के लिए अभी भी एहतियात बरतना काफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved