img-fluid

50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले, DA में हो सकता है 3% तक इजाफा

September 20, 2025

नई दिल्ली: दिवाली से पहले केंद्र सरकार (Central government) ने अपने कर्मचारियों को बढ़िया तोहफा देने का पूरा बंदोबस्त कर लिया है. सरकार दिवाली से पहले जुलाई 2025 के महंगाई भत्ते को बढ़ा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल इन लोगों को 55% महंगाई भत्ता मिलता है. अगर बढ़त का ऐलान होता है तो ये 3 प्रतिशत से बढ़कर 58% तक कर दी जाएगी.

इस फैसले के लागू होने के बाद 50 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनहोल्डर्स को फायदा होगा. सरकार हर साल DA में 2 बार का इजाफा करती है. पहली बढ़त जनवरी और दूसरी जुलाई से प्रभावी होती है. इस साल की पहली बढ़ोतरी हो चुकी है और जुलाई में अभी तक इजाफा नहीं किया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बढ़ोकरी दिवाली के आस-पास हो सकती है.


सवाल यह है कि आखिर महंगाई भत्ते में 3% तक की बढ़ोतरी क्यों की जा रही है. दरअसल, सरकार जल्द ही 8वां वेतन शुरू करने वाली है. इससे पहले सातवें वेतन आयोग को सक्रिय कर रही है. इस साल महंगाई में कमी आई देखी गई है. इसलिए, अंदाजा लगाया जा रहा है कि बढ़ोतरी 3% तक हो सकती है.

इस काम के लिए सरकार हर महीने CPI-IW के आधार पर देखती है कि महंगाई कितनी बढ़ी है. महंगाई बढ़ती है तो DA हाइक का अनुपात भी उस हिसाब से तय किया जाता है. उदाहरण के तौर पर यदि CPI-IW के अनुसार पिछले 6 महीनों में महंगाई 5% बढ़ी है तो सरकार 5% डीए बढ़ाएगी. अगर 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाता है तो एंट्री लेवल कर्मचारी को बेसिक सैलरी मिलेगी के साथ प्रतिवर्ष 6480 रुपये ज्यादा मिलेंगे. अगर किसी की तनख्वाह 18000 है तो पहले उसे अतिरिक्त महंगाई भत्ता 9900 रुपये मिलता था जो अब बढ़कर 10440 रुपये तक हो जाएगा.

Share:

  • रविवार का राशिफल

    Sun Sep 21 , 2025
    युगाब्ध-5126, विक्रम संवत 2082, राष्ट्रीय शक संवत-1947 सूर्योदय 06.01, सूर्यास्त 06.08, ऋतु – शरद आश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या, रविवार, 21 सितम्बर 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved