
नई दिल्ली। प्रत्येक दो वर्षों में बड़े टूर्नामेंट आयोजित करने के प्रति आश्वस्त भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024 से शुरू होने वाले आठ वर्ष के टूर्नामेंट चक्र में रविवार को छोटे प्रारूपों के दोनों विश्व कप (World Cup) के अलावा तीन वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी का दावा करने का फैसला किया. यह निर्णय बीसीसीआई (BCCI) की शीर्ष परिषद की वर्चुअल आपात बैठक में किया गया.
ICC टूर्नामेंट आयोजित करने की तैयारी में BCCI
पता चला है कि बीसीसीआई (BCCI) ने चैंपियन्स ट्रॉफी (champions trophy), एक टी20 विश्व कप और एक वनडे विश्व कप की मेजबानी के लिये बोली लगाने का फैसला किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘हां, हम 2025 में चैंपियन्स ट्राफी के अलावा 2028 में होने वाले टी20 विश्व कप और 2031 में होने वाले वनडे विश्व कप की मेजबानी के लिए दावा पेश करेंगे. शीर्ष परिषद इस पर सैद्धांतिक तौर पर सहमत है.’
चैंपियन्स ट्राफी को फिर से किया जाएगा शामिल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल में घोषणा की थी कि अगले भविष्य के दौरा कार्यक्रम (FTP) में चैंपियन्स ट्राफी को शामिल किया जाएगा जिसका 2017 के बाद आयोजन नहीं हुआ है. इसके अलावा बीसीसीआई ने पिछले सत्र में रणजी ट्राफी रद्द होने के कारण घरेलू खिलाड़ियों के मुआवजे के तौर तरीकों को तय करने के लिये 10 सदस्यीय समिति गठित करने का भी निर्णय किया.
छिन सकती है टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी
भारत (India) में इस साल टी-20 वर्ल्ड कर भी आयोजित होना है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे भारत से अलग किसी और देश में भी आयोजित किया जा सकता है. बता दें कि कोरोना के ही चलते आईपीएल 2021 को भी यूएई में एक बार फिर से आयोजित किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved