img-fluid

EV वाहनों के लिए खुशखबरी, महाराष्ट्र के ये तीन प्रमुख हाइवे अब टोल फ्री

August 23, 2025

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के लिए एक बड़ा और शानदार फैसला लिया है. अब राज्य (State) के तीन प्रमुख एक्सप्रेसवे अटल सेतु, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे और समृद्धि महामार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहनों को टोल टैक्स (Toll Tax) नहीं देना होगा. यह छूट 22 अगस्त से शुरू हो चुकी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस कदम का मकसद पर्यावरण को बचाना और साफ-सुथरे परिवहन को बढ़ावा देना है. इस फैसले को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने मंजूरी दी है. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि की और बताया कि यह नीति 1958 के मोटर वाहन कर अधिनियम के तहत लागू की गई है.


मंत्री सरनाइक ने कहा कि इस छूट से न केवल इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों को फायदा होगा, बल्कि यह पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी मदद करेगा. इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की तरह प्रदूषण नहीं करते, इसलिए यह कदम कार्बन उत्सर्जन कम करने में बड़ा योगदान देगा. यह छूट अटल सेतु, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे और समृद्धि महामार्ग जैसे बड़े रास्तों पर लागू होगी. इन सड़कों पर हर दिन हजारों गाड़ियां चलती हैं, और अब EV वाहन चालकों को टोल देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे उनकी जेब पर बोझ कम होगा और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की प्रेरणा मिलेगी.

Share:

  • भारत से अमेरिका के लिए डाक सेवाओं पर रोक, अब पार्सल नहीं; सिर्फ लेटर और गिफ्ट जाएंगे यूएस

    Sat Aug 23 , 2025
    नई दिल्ली: डाक विभाग (Postal Department) ने अमेरिका (America) के लिए डाक सेवाओं (Services) को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है. यह कदम अमेरिका सरकार (Goverment) के हाल ही में जारी एग्जीक्यूटिव ऑर्डर नंबर- 14324 के कारण उठाया गया है. ऑर्डर के तहत 29 अगस्त, 2025 से 800 डॉलर तक की वस्तुओं पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved