
डेस्क। PUBG Mobile के दीवानों का इंतजार अब बस खत्म होने जा रहा है। गेम बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन (Krafton) का कहना है कि भारत सरकार के साथ उसकी बातचीत चल रही है। क्राफ्टन के कॉर्पोरेट डेवलपमेंट के हेड ने कहा कि हम चाहते हैं कि PUBG जल्द से जल्द भारतीय बाजार में आए, लेकिन इसके लिए रिलॉन्चिंग डेट अभी नहीं बताई जा सकती।
इंडियन गेमिंग कांफ्रेंस 2021 में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत में इस गेम को स्पेशल डिजाइन और नए डेवलपमेंट के साथ लॉन्च (Pubg Latest Version) किया जाएगा। कंपनी इसकी तैयारी कर रही है।
सरकार से इजाजत मिलने का इंतजार
उन्होंने कहा कि फिलहाल PUBG New State के प्री-रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएंगे क्योंकि इसे ओपन नहीं किया गया है। New State गेम का नया एडिशन है। उन्होंने कहा कि भारत में फिर से ये गेम लॉन्च (PUBG Video Game Launching Date) करने के लिए हम सरकार से अप्रूवल मिलने का इंतजार कर रहे हैं। जैसे है कंपनी को इजाजत मिल जाएगी, इस गेम को लॉन्च कर दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved