
भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा (Madhya Pradesh Board Exam) में फेल हुए छात्रों को एक और मौका मिल रहा है, एमपी बोर्ड (MP Board) ने 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं (Both 10th and 12th class) की दूसरी परीक्षा की तरीखों का ऐलान कर दिया है, मुख्य परीक्षा में फेल हुए छात्र 17 जून से 5 जुलाई के बीच दूसरी बार परीक्षा दे सकेंगे, जिसके लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 21 मई तक ऐसे में जिन छात्रों ने फॉर्म नहीं भरा वह जल्द से जल्द फॉर्म भरकर इन परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं, छात्रों को www.mponline.gov.in पोर्टल पर जाकर दूसरी बार परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भरना होगा. यह फेल हुए छात्रों के लिए बड़ा मौका है.
एमपी बोर्ड ने 10वीं की द्वितीय परीक्षाएं 17 जून से 26 जून 2025 तक करवाने का फैसला किया है, जिसमें 10वीं में फेल हुए छात्रों के एग्जाम कराए जाएंगे. वहीं 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक हायर सेकेंडरी यानि 12वीं में फेल हुए छात्रों को दूसरी बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा. दरअसल, बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों का साल खराब न हो, इसी उद्देश्य से बोर्ड ने दूसरी बार परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला किया है, जिसके चलते इसी साल से दूसरी बार परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं, एग्जाम हर दिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक डिजिटाइज्ड परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें वे छात्र भी शामिल हो सकेंगे, जिनका रिजल्ट मुख्य परीक्षा में अच्छा नहीं रहा है. उन्हें भी यहां एक मौका मिलेगा.
हालांकि जिन छात्रों को परीक्षा में दूसरी बार बैठना है या फिर एक या दो सब्जेक्ट की परीक्षा देना है, चाहे फिर श्रेणी सुधार के तहत परीक्षा देना हो. इन सभी के लिए फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 21 मई है. स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से बताया गया कि विद्यार्थियों को सबसे पहले पंजीकरण कराना होगा, इसके लिए उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक बेवसाइड mponline.gov.in पर विजिट करना होगा और यहां से फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल जाएगा.
स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा छात्र जल्द से जल्द फॉर्म भर ले ताकि उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सके. स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि यह अवसर न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, बल्कि उन्हें मुख्यधारा में बनाए रखने के लिए भी किया जा रहा है. ताकि उनका साल बर्बाद न हो और वह आगे की पढ़ाई में पिछड़े भी न पाए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved