
डेस्क: Tesla भारत (india) में अपनी पहुंच बढ़ाने की तैयारी कर रही है, अब मुंबई (Mumbai) के बाद कंपनी अपना दूसरा शोरूम (Second Showroom) खोलने वाली है. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी का अगला शोरम देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में खोला जाएगा, कंपनी ने इसके लिए इनवाइट्स भी भेजने शुरू कर दिए हैं और टेस्ला के दूसरे शोरूम की ओपनिंग अगले हफ्ते हो सकती है. लगभग एक महीने पहले टेस्ला ने अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर मुंबई में खोला है, यही नहीं कंपनी अपना पहला चार्जिंग स्टेशन भी मुंबई में खोल चुकी है और अब कंपनी दिल्ली में अपनी सर्विस का विस्तार करने की तैयारी में है.
रिपोर्ट के मुताबिक, Elon Musk की टेस्ला ने नई दिल्ली में अपने दूसरे शोरूम के उद्घाटन के लिए इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है, अगला शोरूम 11 अगस्त को खुलने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे के पास एरोसिटी स्थित वर्ल्डमार्क 3 बिल्डिंग में स्थित होगा.
टेस्ला ने फिलहाल भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए मॉडल Y को लॉन्च किया है जो दो वेरिएंट्स में मौजूद है, RWD (60kWh/75kWh). 60kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है और इस वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख (एक्स शोरूम) है. RWD (75kWh) वेरिएंट फुल चार्ज में 622 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है लेकिन इसके लिए 67.89 लाख (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे. RWD Model Y की डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही और लॉन्ग रेंज वेरिएंट की डिलीवरी 2025 की चौथी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved