img-fluid

Windows 11 यूजर्स के लिए खुशखबरी, माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया नया सिस्टम

July 22, 2025

डेस्क: Windows 11 इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का अगर कंप्यूटर हैंग या स्लो लग रहा है, तो अब Microsoft खुद उस समस्या की जड़ तक पहुंचेगा. Microsoft ने Windows 11 के लिए एक नया टेस्ट फीचर जारी किया है, जो अपने-आप यूजर के सिस्टम से जरूरी डेटा कलेक्ट करेगा ताकि ये पता चल सके कि परफॉर्मेंस क्यों कमजोर हो रही है.

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 इन्साइडर बिल्ड में Automatic Logging System लॉन्च किया है. जब भी कोई यूजर Feedback Hub के जरिए रिपोर्ट करता है कि उसका कंप्यूटर स्लो चल रहा है, तो ये नया फीचर उस समय का रीयल-टाइम परफॉर्मेंस लॉग ऑटोमैटिकली जमा कर लेगा. Microsoft के मुताबिक, Windows Insiders जब भी स्लो या सुस्त सिस्टम की शिकायत करेगा तो Feedback Hub ऑटोमेटिक लॉग्स इकट्ठा करेगा, ताकि जल्दी से रियल प्रॉबल्म का सॉल्यूशन निकाला जा सके.


Windows 11 को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था लेकिन तब से लेकर अब तक कई यूजर्स ने इसकी परफॉर्मेंस को लेकर शिकायतें की हैं. जैसे नए CPUs पर गेमिंग परफॉर्मेंस कम होना. Windows 10 की तुलना में Windows 11 का स्लो लगना, अलग-अलग हार्डवेयर पर inconsistent performance होना शामिल है. Microsoft पहले ही कई अपडेट के जरिए टास्कबार, नोटिफिकेशन एरिया और क्विक सेटिंग्स को बेहतर बना चुका है. लेकिन अब वो डायग्नोसिस करना चाहता है कि आखिर प्रॉब्लम कहां पर आती है.

2024 में आया 24H2 अपडेट पुराने डिवाइस पर भी बेहतर परफॉर्मेंस देने में सफल रहा. अब जो अगला अपडेट 25H2 है उसमें ये सब बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ड्राइवर डेवलपर्स को अब Static Analysis करना होगा ताकि कोई भी कोड बग पहले ही पकड़ में आ जाए. यूजर की प्रॉब्लम को रीयल टाइम में समझकर उसका सॉल्यूशन निकाला जाएगा. ओएस के कोर इंटरफेस को और रेस्पॉन्सिव बनाने पर काम किया जाएगा.

Share:

  • ‘डील फाइनल करनी है, 2 करोड़ भेजो’, MD बन किया मैसेज; कंपनी को लगा दिया चूना

    Tue Jul 22 , 2025
    कानपुर: साइबर ठग (Cyber Thug) लोगों को ठगने के लिए नए नए रास्ते निकालते हैं और कई बार इसमें पढ़े लिखे लोग भी फंस जाते है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से सामने आया है, जहां साइबर ठग ने देश के जाने-माने जे.के.ग्रुप की कंपनी (J.K.Group Company) का एमडी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved