नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जहां पूरी दुनिया में संघर्ष हो रहा है वहीं इस लड़ाई में भारत (india) को एक और वैक्सीन (Vaccine) जल्द ही एक दो महीने में मिलने वाली है।
खबरों के अनुसार रूसी वैक्सीन स्पूतनिक लाइट (Sputnik Light) भी सितंबर तक भारत को मिलने की पूरी उम्मीद है। देश में ही तैयार हो रही यह विदेशी वैक्सीन अगले महीने तक उपलब्ध हो सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती दौर में यह वैक्सीन सीमित संख्या में उपलब्ध रहेगी। रिपोर्ट के अनुसार बीती जुलाई में पेनेशिया बायोटेक ने स्पूतनिक V वैक्सीन के निर्माण के लिए लाइसेंस हासिल करने की घोषणा की थी। कंपनी इस वैक्सीन को हिमाचल प्रदेश के बद्दी प्लांट में तैयार कर रही है। बद्दी प्लांट में तैयार हुई वैक्सीन की खेप गुणवत्ता जांच में गमालेया इंस्टीट्यूट और कसौली स्थित सेंट्रल ड्रग लैबोरेटरी में पास भी हो गई है। हर साल पेनेशिया इस वैक्सीन के 10 करोड़ डोज तैयार करेगी, जिसका वितरण डॉक्टर रेड्डीज की तरफ से होगा।
सूत्रों के अनुसार स्पूतनिक V के दो डोज की सप्लाई में कमी इस महीने के अंत तक पूरी हो सकती है। डॉक्टर रेड्डीज की तरफ से सप्लाई तेज किए जाने की खबर है। जून में रूस से आयात प्रभावित होने के बाद स्पूतनिक V का बड़े स्तर पर जनता के सामने आना अटक गया था और यह तब से इसकी रफ्तार धीमी ही बनी हुई है। स्पूतनिक V कंपोनेंट 2 वैक्सीन के आयात किए गए करीब पांच लाख डोज जल्द ही बाजार में लाए जा सकते हैं। इस संबंध में डॉक्टर रेड्डीज के प्रवक्ता का कहना हे कि हम भारत में अपने साझेदारों के साथ निर्माण की तैयारी के लिए करीब से काम कर रहे हैं। यहां तैयार हुए डोज के सितंबर-अक्टूबर तक उपलब्ध होने की संभावना है।
उज्जैन। आज सुबह महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में अजीब स्थिति बन गई तथा मंदिर के पट खोलकर भस्मारती (Bhasma Aarti) करने वाले पुजारियों (priests) को ही प्रवेश नहीं मिलने से आरती आधा घंटा देरी से हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपंचमी (nagpanchami) के कारण रात 12 बजे नागचंद्रेश्वर के दर्शन शुरु हो गए थे और […]