img-fluid

इकोनॉमी के मोर्चे पर आई खुशखबरी, देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ गया

September 20, 2025

नई दिल्ली: भारत (India) के लिए इन दिनों इकोनॉमी (Economy) के लिहाज से अच्छी खबरें आ रही हैं. चाहे वह जीडीपी (GDP) का आंकड़ा हो या फिर जीएसटी में रेट कट का फैसला हो. अब के फॉरेन एसेट के डेटा में भी उछाल देखने को मिला है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ा है. RBI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 12 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व में 4.698 अरब डॉलर की शानदार बढ़ोतरी हुई. इस वृद्धि के साथ 702.966 अरब डॉलर हो गया है, जो ऑल-टाइम हाई 705 अरब डॉलर के बहुत करीब है.


इस बढ़ोतरी में सभी कंपोनेंट्स का योगदान रहा. फॉरेन करेंसी असेट्स (FCA), जो रिजर्व का सबसे बड़ा हिस्सा है, में 2.537 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और ये 587.014 अरब डॉलर पर पहुंच गया. FCA में यूरो, पाउंड, येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं के उतार-चढ़ाव का भी असर होता है. सबसे ज्यादा कमाल गोल्ड रिजर्व ने किया, जिसमें 2.12 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई. अब गोल्ड रिजर्व 92.419 अरब डॉलर हो गया है. ये उछाल ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें बढ़ने और RBI की गोल्ड रिजर्व बढ़ाने की स्ट्रैटेजी की वजह से आया.

Share:

  • MP: मां-बेटी से अभद्रता पर CM का एक्शन.... फोन पर गंदी बातें करने वाला SDM सस्पेंड

    Sat Sep 20 , 2025
    मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक एसडीएम (SDM) को मां और बेटी सहित परिवार को प्रताड़ित करना भारी पड़ गया। मामला सामने आने के बाद सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने उसे सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। पीड़ित परिवार ने इस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved