
PUBG Mobile का भारतीय वेरिएंट, Battlegrounds Mobile India, 18 जून को रिलीज हो सकता है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह लोकप्रिय गेम अब भारतीय वेरिएंट (Indian variants) के साथ जून की 18 तारीख को रिलीज किया जा सकता है। ज्ञात हो कि सितम्बर 2020 में भारत के अंदर पबजी मोबाइल को बैन कर दिया गया था। साउथ कोरियन डेवलेपर क्राफ्टन ने इसकी रिलीज डेट साझा नहीं की है मगर यह इसको अंतिम रूप में देने में लगी है। गूगल प्ले स्टोर पर यह गेम यूजर्स द्वारा पहले ही प्री-रजिस्टर होने की प्रकिया में है। वहीं इस गेम से जुड़े समुदाय का मानना है कि यह 10 जून को भारत में रिलीज किया जा सकता है।
Krafton ने Battlegrounds Mobile India को इस महीने की शुरुआत में घोषित किया था और इसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन मंगलवार 18 मई को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुरू कर दिए गए थे। यूजर्स अब इसकी अधिकारिक साइट के सपोर्ट पेज पर टकटकी लगाए हुए हैं कि डेवलेपर्स की तरफ से गेम की रिलीज डेट कब सामने आएगी। IGN India की एक रिपोर्ट कहती है कि यह गेम भारत में 18 जून को आ सकता है यानि इसकी प्री रजिस्ट्रेशन की शुरुआत के ठीक एक महीने के बाद। हालांकि Krafton ने इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है इसलिए इसे पूर्ण सत्य न माना जाए। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गेम कम्यूनिटी का मानना है कि Battlegrounds Mobile India 10 जून को लॉन्च हो सकता है।
रोचक बात यह है कि गूगल प्ले स्टोर पर Battlegrounds Mobile India के लिए यूआरएल में ‘PUBG Mobile’ लिखा हुआ दिखाई पड़ता है। यह स्टोर पर इसकी SEO वैल्यू को बढ़ाने के लिए शायद डाला गया है। मगर क्राफ्टन ने इसके बारे में कोई सफाई नहीं दी है। इस गेम की रजिस्ट्रेशन केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर चल रही हैं और इसके अधिकारिक लॉन्च के बाद यूजर्स अपने ईनाम का भी इसके लिए दावा कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved