
बिहार प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। बिहार में शिक्षकों के पदों पर बंपर वैकेंसी है। राज्य में जल्द ही 45000 से ज्यादा शिक्षकों की बहाली होगी। बिहार सरकार की कैबिनेट की बैठक के दौरान बीते मंगलवार को शिक्षक भर्ती को लेकर शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही प्राथमिक स्कूलों में 40518 शिक्षकों की बहाली होगी। जबकि माध्यमिक स्कूलों में 5334 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी।
बिहार राज्य सरकार की तरफ से शिक्षकों की बहाली के लिए जल्द ही अधिसूचना यानी नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। शिक्षा विभाग में होने वाली इस भर्ती में हेड टीचर और प्रिंसिपल (Head Teacher and Principal) के पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी।
इस बारे में राज्य शिक्षा मंत्री (state education minister) विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा 45 हजार से ज्यादा शिक्षकों की बहाली के जरिए यह स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार सरकार (Government) प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved