img-fluid

Good News: डायबिटीज के मरीजों को इंसुलिन की जगह लेगा स्प्रे

November 02, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। डायबिटीज (diabetes) का दर्ज झेल रहे मरीजों को थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा, तो जल्द ही मरीजों को इंसुलिन के दर्द से राहत मिलने के आसार हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि दो-तीन सालों में इंसुलिन स्प्रे  (insulin spray)आ सकता है। इसकी मदद से मरीज सुई के बजाए मरीज मुंह से ही इंसुलिन ले सकेगा। विस्तार से समझते हैं।



एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दो साल पहले ही शुरू हुई NiedlFree Technologies Pvt Ltd बगैर सुई वाली ओरल इंसुलिन स्प्रे बनाने का दावा कर रही है। कहा जा रहा है कि यह दुनिया का पहला इंसुलिन स्प्रे होगा, जिसे Ozulin नाम दिया जा रहा है। कंपनी की शुरुआत हैदराबाद स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी ट्रांसजीन बायोटेक लिमिटेड के तौर पर हुई थी।

फिलहाल, कंपनी ने ट्रायल की अनुमति मांगी है। इस संबंध में निदेशक डॉक्टर के कोटेश्वर राव ने बताया कि कंपनी ने सेफ्टी और टॉक्सिकोलॉजी स्टडीज की मंजूरी के लिए CDSCO यानी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन में आवेदन दिया है। इसके बाद स्प्रे का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा।

डॉक्टर राव का कहना है कि कंपनी कैंसर, ओस्टियोपोरोसिस और अल्जाइमर जैसी बीमारियों के लिए भी ओरल यानी मुंह और नेजल (नाक) से लिए जाने वाले स्प्रे बनाने की ओर काम कर रही है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में करोड़ों की जनसंख्या डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी का सामना कर रही है।

Share:

  • केजरीवाल से पहले एक और मंत्री पर ED की छापेमारी

    Thu Nov 2 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। आम आदमी पार्टी के मंत्रियों से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) तक की मुसीबत बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेशी से पहले उनके मंत्री राज कुमार आनंद के घर पर छापेमारी शुरू हो गई है। गुरुवार सुबह राजकुमार आनंद के सरकारी आवास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved