
नई दिल्ली। अमेरिका (US) ने वेनेजुएला (Venezuela) पर जिस तरह की कार्रवाई की है, उसने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. अमेरिका ने की ओर से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolás Maduro) को अचानक की गई सैन्य कार्रवाई में गिरफ्तार करके न्यूयॉर्क लाया गया है. बताया गया कि यह कार्रवाई कराकास में उनके सैन्य अड्डे पर रात के समय की गई. यहां से निकोलस मादुरो को उनकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया गया और अमेरिका ले जाया गया है. अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
'GOOD NIGHT HAPPY NEW YEAR' MADURO 1ST WORDS AT NYC DEA pic.twitter.com/mvCIjOWiXi
— RT (@RT_com) January 4, 2026
मैनहैटन की फेडरल कोर्ट में पेशी की तैयारी
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद मादुरो को मैनहैटन की फेडरल कोर्ट में पेश किया जाना है. अमेरिका के न्याय विभाग का कहना है कि उन पर नार्को-आतंकवाद, कोकीन तस्करी और हथियारों से जुड़े आरोप लगाए जाएंगे. अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने कहा कि मादुरो पर तथाकथित कार्टेल ऑफ द संस का नेतृत्व करने से जुड़े गंभीर आरोप हैं. इससे पहले अमेरिका ने उनकी गिरफ्तारी पर 1.5 करोड़ डॉलर का इनाम भी घोषित किया था.
मादुरो की पत्नी सिलीया फ्लोरेस भी हिरासत में
अमेरिका के दावे के मुताबिक मादुरो के साथ उनकी पत्नी और वेनेजुएला की फर्स्ट लेडी सिलीया फ्लोरेस को भी हिरासत में लिया गया है. यह कार्रवाई शनिवार को सुबह-सुबह की गई. अमेरिका के इस हमले के दौरान कराकास के स्थानीय लोगों को कई धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रीगेज ने कहा कि इस दौरान नागरिकों और सुरक्षाबलों के कुछ सदस्य मारे गए, हालांकि इनकी संख्या नहीं बताई गई है.
‘वेनेजुएला में अंतरिम अमेरिकी नियंत्रण’
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका वेनेजुएला में अंतरिम रूप से शासन की जिम्मेदारी संभालेगा. उन्होंने कहा कि उचित राजनीतिक बदलाव तक अमेरिकी सेना वहां मौजूद रहेगी. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें मादुरो और उनकी पत्नी को यूएसएस इवो जीमा जहाज पर दिखाया गया. उन्होंने इसे ऑपरेशन सदर्न स्पीयर की सफलता बताया. ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर विरोध जारी रहा तो पेंटागन दूसरी और बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार है. उन्होंने वेनेजुएला के तेल क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए अमेरिकी तेल कंपनियों को भेजने की योजना की भी बात कही. इस कार्रवाई को लेकर वेनेजुएला के कुछ विपक्षी नेता अमेरिका कासमर्थन कर रहे हैं, हालांकि ज्यादातर लोग इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कहा है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved