
राजस्थान में तय समय से पहले आए दक्षिणी-पश्चिमी मानसून ने लंबे समय बाद ही सही शनिवार को 4 संभागों में अच्छी बारिश की उम्मीद जगा दी। मानसून की टर्फलाइन सीकर-बीकानेर से होकर गुजरने के कारण बीती रात राजस्थान में मानसूनी घटाओं के बरसने की अनुकूल परिस्थितियां बनी और शनिवार को जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई। वायुमंडल के निचले स्तर में मानसूनी हवाओं और ऊपरी सतहों में पश्चिमी विक्षोभ के आपस में इंटरेक्शन के कारण प्रदेश में मानसून मेहरबानी दिखा रहा है।
राजधानी जयपुर में शनिवार को मेघ मेहरबान हुए। सुबह से ही शहर में बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर करीब एक बजे मौसम बदला और धूप के साथ ही बारिश शुरू हो गई। लगभग एक घंटे तक चली बारिश से तापमान में गिरावट महसूस की गई। जयपुर के साथ ही जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश हुई। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बीती रात भरतपुर, नागौर, करौली, बाड़मेर, पाली, जोधपुर, भीलवाड़ा जिलों में तेज गति से हवा चली और कई जगह तेज बौछारें भी गिरी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved