img-fluid

अच्छी बारिश शुरु, आज सुबह देर तक गिरता रहा पानी

September 07, 2023

  • शहर सहित आसपास के हिस्सों पर फिर मेहरबान हुआ मानसून, पूरी रात होती रही बारिश, सुबह चौराहों पर पानी भरा मिला
  • दो दिन की बारिश से सोयाबीन को मिलेगी राहत

उज्जैन। शहर के आसमान पर कल सुबह से बादलों ने एक बार फिर कब्जा जमा लिया है। आज सुबह से सूरज नजर नहीं आया है और हवाओं में ठंडक घुली है। शहर सहित आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली। कल रातभर पानी बरसा और सुबह जगह-जगह जल जमाव के हालात बने। मौसम विभाग ने परसों से मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने की बात कही थी और यह सही भी साबित हुई। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मध्यप्रदेश को अच्छी बारिश मिलेगी।



उज्जैन शहर में भी कल सुबह से एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ और बारिश का दौर शुरू हो गया जो दिनभर रुक-रुक कर चलता रहा। शाम को भी बारिश हुई और रात में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो आज सुबह तक लगातार जारी रहा। पूरी रात बारिश होने से शहर के विभिन्न चौराहों पर जल जमाव की स्थिति बनी रही। आज सुबह से भी आसमान में बादलों का डेरा है और दिनभर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 15 दिनों तक लगातार बारिश का दौर चलेगा। इधर बारिश होने के बाद मायूस बैठे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है और खराब हो रही सोयाबीन की फसल को फिर से जीवन मिल गया है। जिले में करीब सवा लाख हेक्टेयर में किसानों ने फसल की बोवनी की थी और करीब डेढ़ माह तक बारिश नहीं होने से किसान चिंता में आ गए थे। पूरा अगस्त माह सूखा बीत चुका था लेकिन एक बार फिर मौसम मेहरबान हो गया और कल सुबह से वर्षा का दौर शुरू हो गया जो आने वाले 15 दिनों तक लगातार चलेगा।

Share:

  • उज्जैन से है श्रीकृष्ण का गहरा नाता..तीन बार आए थे भगवान उज्जयिनी में

    Thu Sep 7 , 2023
    अग्रिबाण एक्सक्लूजिव..उज्जैन के पुरातत्व विदों ने इस बात के प्रमाण भी खोजे-साढ़े 5 हजार वर्ष हो गए द्वापर युग को उज्जैन। उज्जैन प्राचीन काल से ही एक ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी रही है तथा इस नगरी के प्रमाण शास्त्रों में मिलते हैं। भगवान श्रीराम वनवास के समय स्वयं माता सीता के साथ उज्जैन शिप्रा नदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved