img-fluid

बेहतर स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी, अपनाएं ये 5 तरीके

November 21, 2025

नई दिल्‍ली । कई कारक रात की अच्छी नींद (Good sleep) में बाधा डाल सकते हैं. काम का स्ट्रेस, पारिवारिक जिम्मेदारियां, मोबाइल-टीवी (mobile-tv) का अधिक यूज और कई बीमारियों (diseases) तक नींद को प्रभावित करती है. हो सकता है कि आप उन कारकों को कंट्रोल ना कर पाएं जो आपकी नींद में बाधा डालते हैं लेकिन आप कुछ ऐसी आदतें जरूरत डाल सकते हैं जो नींद को कंट्रोल कर सकते हैं.

साफ बिस्तर
नेशनल स्लीप फाउंडेशन के एक रिव्यू के मुताबिक, जो लोग प्रतिदिन अपना बिस्तर को साफ करते हैं, उनकी गहरी नींद सोने की संभावना 19 प्रतिशत अधिक होती है और उनकी हेल्थ भी अच्छी रहती है. वहीं अमेरिका में सेंट लॉरेंस यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने भी पाया कि गंदे कमरे में सोने से एंग्जाइटी बढ़ती है.


साफ चादर
जब आपके बिस्तर की बात आती है तो आपको कम से कम हर हफ्ते में तकिया और चादर के कवर को धोने की जरूरत है. हालांकि, यदि आपको अस्थमा, एक्जिमा या धूल-मिट्टी से एलर्जी है तो इसका खास ख्याल रखें. इससे नींद अच्छी आएगी.

मोबाइल ना चलाएं
रिसर्च बताती हैं कि सोने के पहले ब्लू लाइट के संपर्क में आने से आपकी नींद डिस्टर्ब होती है. इसलिए सोने से करीब एक से डेढ़ घंटे पहले तक मोबाइल, लैपटॉप से दूर रहें.

दिन में कम सोएं
दिन में लंबी झपकी रात की नींद में बाधा डाल सकती है इसलिए अगर दिन में आलस या नींद आए तो एक घंटे से अधिक ना सोएं. हालांकि, यदि आप रात में काम करते हैं तो आपको अपनी नींद पूरी करने के लिए एक दिन पहले सोना होगा.

फिजिकल एक्टिविटी बढ़ाएं
रोजाना फिजिकल एक्टिविटी करने से बेहतर नींद को बढ़ावा मिल सकता है. लेकिन ध्यान रखें सोने के ठीक पहले हैवी एक्टिवटी करने से बचें.

Share:

  • PM मोदी तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर रवाना हुए, G-20 सम्मेलन में वैश्विक मुद्दों पर होगी चर्चा

    Fri Nov 21 , 2025
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर रवाना हो गए। नई दिल्ली से जोहान्सबर्ग रवाना हुए पीएम मोदी जी-20 (G-20) देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। उनकी इस यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी सुधाकर दलेला ने कहा कि भारत और ग्लोबल साउथ से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved