img-fluid

Google: बड़े पेंशन फंड का अकाउंट गलती से हुआ डिलीट, करोड़ों मेंबर्स हुए परेशान

May 16, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। डाटा स्टोर (Data Store) करने के लिए ज्यादातर कंपनियां और ऑर्गनाइजेशंस (Companies and Organizations) अब क्लाउड स्टोरेज (Cloud storage) की मदद लेते हैं और उनपर भरोसा करते हैं। हालांकि, एक छोटी सी गलती के चलते बेहद जरूरी डाटा डिलीट हो सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है कि, जिसमें गूगल क्लाउड (Google Cloud) ने एक बड़ी गलती करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एक बड़े पेंशन फंड (Large pension funds), UniSuper का अकाउंट गलती से डिलीट कर दिया।


सामने आया कि गूगल क्लाउड की गलती से जो अकाउंट डिलीट हो गया, उसमें 125 अरब डॉलर (करीब 104 खरब रुपये) की पेंशन राशि से जुड़ा डाटा मौजूद था। इस गलती की वजह से UniSuper के 620,000 से ज्यादा मेंबर्स को करीब एक हफ्ते तक अपने रिटायरमेंट अकाउंट का ऐक्सेस नहीं मिल सका और परेशान होना पड़ा। हालांकि, कंपनी के पास इस डाटा का बैकअप मौजूद था और बाद में इसे रीस्टोर किया गया।

गलत कॉन्फिगरेशन के चलते हुआ ऐसा
पेंशन फंड अकाउंट डिलीट होने का मामला 1 मई, 2024 का बताया जा रहा है। UniSuper ने बताया कि गूगल क्लाउड में एक गलत कॉन्फिगरेशन के चलते यह दिक्कत हुई। गूगल और UniSuper दोनों ने ही इस घटना के लिए माफी मांगी है और उन्होंने भरोसा दिया है कि अकाउंट डिलीट होने से किसी भी मेंबर का डाटा या उनका पैसा प्रभावित नहीं हुआ है।

दरअसल, UniSuper ने दो जियोग्रॉफीज में आउटेज या लॉस से बचने के लिए डुप्लिकेशन किया था। यानी कि अगर किसी एक जगह दिक्कत आती तो यूजर्स को दूसरी जगह से उनके अकाउंट और डाटा का ऐक्सेस दिया जाता। हालांकि परेशानी यह हुई कि UniSuper का प्राइवेट क्लाउड सब्सक्रिप्शन डिलीट होने के चलते दोनों ही जगह से सारा डाटा डिलीट हो गया और अकाउंट होल्डर्स को लंबे वक्त तक परेशान होना पड़ा।

बैकअप अकाउंट की मदद से रिकवरी
UniSuper ने बताया कि उनके पास एक बैकअप अकाउंट भी था, जिसकी मदद से फटाफट डाटा रिकवर किया जा सके। हालांकि, इस तरह ढेर सारा डाटा डिलीट होने के चलते क्लाउड कंप्यूटिंग की सुरक्षा और विश्वसनीयता पर सवाल जरूर खड़े हुए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्लाउड सर्विस प्रोवाइर्स को जरूरी सुधार करने होंगे।

Share:

  • US: 10 सितंबर को प्रेसिडेंशियल डिबेट, बाइडन ने स्वीकार किया निमंत्रण

    Thu May 16 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) की तैयारियां जोरों पर हैं. 5 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा. डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party.) के सदस्य और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन (Current President Joe Biden) एक बार फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved