img-fluid

Google का अलर्ट: Oracle डेटा चोरी का झांसा देकर हो रहा है बड़ा साइबर अटैक

October 02, 2025

डेस्क। टेक्नोलॉजी (Technology) की दुनिया में एक बार फिर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। Alphabet की कंपनी Google ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि हैकर्स (Hackers) अब कंपनियों के टॉप अधिकारियों को टारगेट कर धमकी भरे ईमेल (E-Mail) भेज रहे हैं। इन ईमेल में दावा किया जा रहा है कि हैकर्स ने Oracle E-Business Suite से सेंसिटिव डेटा चुरा लिया है और अगर कंपनियों ने फिरौती नहीं दी तो ये डेटा सार्वजनिक कर दिया जाएगा। सबसे बड़ी चिंता यह है कि ये ईमेल कुख्यात clop रैंसमवेयर ग्रुप से जुड़े बताए जा रहे हैं, जो पहले भी बड़े पैमाने पर साइबर हमले कर चुका है।


गूगल के अनुसार, हैकर्स कई कंपनियों के सीनियर अधिकारियों को ईमेल भेजकर यह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने Oracle के बिजनेस एप्लिकेशन से फाइनेंशियल और ऑपरेशनल डेटा चोरी कर लिया है। हालांकि गूगल ने साफ किया है कि अभी तक इस बात के सबूत नहीं हैं कि डेटा वास्तव में चुराया गया है या नहीं। हो सकता है कि यह केवल कंपनियों को डराकर उनसे पैसों की वसूली करने की रणनीति हो। दिलचस्प बात यह है कि गूगल ने यह भी खुलासा नहीं किया है कि अब तक कितनी कंपनियां या कौन-कौन से अधिकारी इन ईमेल का शिकार बने हैं। यानी फिलहाल स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन इतना तय है कि clop जैसे रैंसमवेयर ग्रुप लगातार नई चालें चल रहे हैं और कॉर्पोरेट डेटा को बड़ा हथियार बना रहे हैं।

Oracle की E-Business Suite का इस्तेमाल दुनिया भर की बड़ी कंपनियां फाइनेंशियल और ऑपरेशनल डेटा को सेफ रखने के लिए करती हैं। ऐसे में अगर यह डेटा लीक होता है या लीक होने का दावा किया जाता है, तो कंपनियों को न केवल भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है, बल्कि उनकी ब्रांड वैल्यू और प्रतिष्ठा पर भी गहरा असर पड़ सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई बार हैकर्स के पास असली डेटा नहीं होता, लेकिन वे सिर्फ डराने-धमकाने के लिए ईमेल भेजते हैं। कंपनियां अपनी साख बचाने के लिए फिरौती चुका देती हैं, जिससे साइबर अपराधियों के हौसले और बुलंद हो जाते हैं।

गूगल और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि कंपनियों को अपने कर्मचारियों को फिशिंग और स्पैम ईमेल से बचाने के लिए जागरूक बनाना चाहिए। इसके अलावा, नेटवर्क सिक्योरिटी की नियमित जांच, डेटा एन्क्रिप्शन और मल्टी-लेयर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल अपनाना जरूरी है।

Share:

  • कंगना रनौत ने राहुल गांधी को बताया 'कलंक', कहा- वह हर जगह देश को...

    Thu Oct 2 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला किया है। कंगना रनौत ने राहुल गांधी को एक कलंक (Stigma) बताया है। सांसद कंगना ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी हर जगह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved