img-fluid

Google: सबको मिलेगी Gemini 1.5 Pro की पावर, Alphabet CEO ने की शुरुआत

May 15, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। मंगलवार भारतीय समयनुसार रात को गूगल ओएस 2024 (Google IO 2024) इवेंट का आयोजन हुआ. इस इवेंट की शुरुआत Alphabet CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने की. इस दौरान उन्होंने बताया कि Google के Gemini AI को अलग-अलग ऐप के लिए तैयार किया. इसके साथ Google का नया जेनेरेटिव (New generation) AI वीडियो मॉडल VEO, Project Astra, Gemini 1.5 Flash और Gemini 1.5 Pro के बारे में बताया।


सुंदर पिचाई ने Gemini For All की शुरुआत की. पिचाई ने कहा कि हम हम चाहते हैं कि Gemini का बेनेफिट्स सभी को मिले. आइए एक-एक करके Google IO 2024 की अनाउंसमेंट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

गूगल का नया फीचर Ask Photos
गूगल का नया फीचर Ask Photos है. यह फीचर जल्द ही रोलआउट किया जाएगा. इसकी मदद से यूजर्स Google Photos पर सवाल सर्च करके, उससे संबंधित फोटो को सर्च कर सकेंगे. जैसे अगर आपने अपनी बेटी की फोटोज को गूगल फोटोज पर अपलोड किया है, तो वहां से आप अपनी बेटी की स्विंग प्रोग्रेस की फोटो को देख सकते हैं।

Gemini 1.5 Pro में मिलेंगे ज्यादा टोकेन
Gemini 1.5 Pro के तहत यूजर्स को 1 मिलियन टोकेन मिलते थे . अब यह सभी डेवलपर्स और कंज्यूमर के लिए उपलब्ध होगा. टेक दिग्गज ने अब डेवलपर्स के लिए टोकेन को 2 मिलियन तक बढ़ा दिया।

Gemini Advanced For Everyone का हुआ ऐलान
Gemini Advanced के साथ 1 मिलियन टोकेन मिलेंगे और यह 35 लैंग्वेज में उपलब्ध होगा. इसका भी विस्तार किया जाएगा और यह सभी तक पहुंचेगा. Gemini को Gmail में इंटीग्रेट किया जाएगा, जिसका डेमो भी दिखाया. Gemini की मदद से यूजर्स ईमेल को समराइज कर सकेंगे।

Google Search में Gemini
Gemini Ai को Google Search में शामिल किया किया जाएगा. इवेंट के दौरान कहा कि सर्च में AI Overview काफी मददगार साबित होगा. सर्च में जल्द ही AI-Organised Search Page होगा, जिसे यूजर्स खुद कस्टमाइज और पर्सनालाइज्ड कर सकेंगे।

पेश हुआ Gemini 1.5 Flash
Gemini 1.5 Flash एक लाइटवेट मॉडल है, जिसे खासतौर से उन डिवाइस के लिए तैयार किया है, जहां क्रूसल लेटेंसी है. प्रो मॉडल की तरह ही यह ज्यादा फास्ट और ज्यादा कॉस्ट एफिसिएंट होगा. दोनों ही मॉडल 1 मिलियन टोकेन्स सपोर्ट के साथ आते हैं।

Project Astra का हुआ ऐलान
Google ने Project Astra का ऐलान किया. Google DeepMind CEO Demis Hassabis ने कहा रोजमर्रा के काम के लिए एक यूनिवर्सल एजेंट की जरूरत होती है. Astra एक ऐसा ही एजेंट है, जो लोगों को डेली के कामों में मददगार साबित हो सकता है. इसमें विजुअल सर्च को भी शामिल किया है।

Google का नया जेनेरेटिव AI वीडियो मॉडल VEO
Google ने Veo का भी ऐलान किया, जो एक Generative Video AI model है. यह मॉडल टैक्स्ट प्रॉम्प्ट से 1080p वीडियो को जनरेट कर सकता है. ये वीडियो अलग-अलग सिनेमेटिक स्टाइल में होगी. इस वीडियो को एडिट भी किया जा सकेगा।

6th generation of TPUs का भी ऐलान
Google की तरफ से न्यू 6th generation of TPUs का ऐलान किया है, जिसका नाम Trillium है. ये पुराने जनरेशन की तुलना में 4.7 गुणा ज्यादा बेहतर परफोर्मेंस देगा. सुंदर पिचाई ने बताया कि इस TPU को Nvidia के साथ पार्टनरशिप के तहत तैयार किया है. ये इस साल के अंत तक क्लाउड कंज्यूमर के लिए उपलब्ध होगा।

Share:

  • सूर्य देव ने किया वृषभ राशि में प्रवेश, जानिए राशियों पर क्या होगा इसका असर

    Wed May 15 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। वैदिक ज्योतिष (Vedic Astrology) में सूर्य देव (Sun God) को सरकारी नौकरी, आत्मविश्वास, मान सम्मान, प्रतिष्ठा और पिता का कारक माना जाता है. इसलिए, जब भी सूर्य देव (Surya Gochar 2024) की चाल में बदलाव होता है. ग्रहों के राजा सूर्य देव (Sun God, the king of the planets) मंगलवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved