img-fluid

गूगल, फेसबुक व ट्विटर को लगाना होगी फर्जी सामग्री पर लगाम, वरना ईयू लगाएगा जुर्माना

June 14, 2022

नई दिल्‍ली । गूगल, फेसबुक और ट्विटर (Google, Facebook and Twitter) जैसी कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म पर फर्जी सामग्री (fake content) रोकने के उपाय करने होंगे अन्यथा यूरोपीय यूनियन (ईयू) उन पर भारी-भरकम जुर्माना लगाएगा। इन कंपनियों को डीपफेक, यानी ऐसे वीडियो जिसमें आवाज किसी की और चेहरा किसी और का होता है, से निपटने के लिए भी कदम उठाने होंगे।


ईयू ने इन इंटरनेट और सोशल मीडिया कंपनियों पर फर्जी सामग्री को नियंत्रित करने के लिए अपनी संहिता (कोड) को अपग्रेड किया है और इसके तहत भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। नई संहिता को बृहस्पतिवार को सार्वजनिक किया जाएगा।

इंटरनेट पर ऐसी सामग्री रोकने के लिए 2018 में यह संहिता अस्तित्व में आई थी और अब ये सह नियामक योजना का अंग हैं जिसके तहत जिम्मेदारियों को नियामकों और संहिता पर हस्ताक्षर करने वाले देशों के बीच बांटा गया है।

मामले से जुड़े लोगों के अनुसार नई संहिता आभासी दुनिया में फेक अकाउंट और डीपफेक सामग्री जैसी घटनाओं पर ज्यादा व्यापक तरीके से बात करती है। डीपफेक कंप्यूटर तकनीक के जरिये किया जाने वाला ऐसा फर्जीवाड़ा है जो वास्तविकता के बेहद करीब लगता है।अधिकांश मामलों में इसका इस्तेमाल राजनीतिक संदर्भ में किया जाता है।

Share:

  • कम दाम में मिल रहे हैं कमाल के हेलमेट, कीमतें आपको कर देगी हैरान

    Tue Jun 14 , 2022
    नई दिल्ली। बाइक (Bike) या स्‍कूटी (Scooty) चलाते समय अपनी सुरक्षा सबसे ज्‍यादा जरूरी होती है। इसलिए आज हम यहां पर हेलमेट का शानदार कलेक्‍शन लेकर आए हैं। जिसे पुरुष और महिला दोनों ही पहनकर सेफ्टी के साथ बाइक या स्‍कूटी चला सकते हैं। ये सभी बेहद ही मजबूत प्‍लास्‍टिक से बनाए गए हैं। जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved