img-fluid

Twitter को छोड़ गूगल, फेसबुक, व्हॉट्सएप ने आईटी मंत्रालय से साझा किया ब्योरा

May 29, 2021

नई दिल्ली । गूगल (Google), फेसबुक (Facebook) और व्हॉट्सएप (Whatsapp) ने नए डिजिटल नियमों के तहत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से ब्योरा साझा कर दिया है, लेकिन ट्विटर (Twitter) अभी इन नए नियमों का पालन नहीं कर रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि टि्वटर ने अभी तक मंत्रालय (Ministry) को मुख्य अनुपालन अधिकारी का ब्योरा नहीं दिया है। वहीं नोडल संपर्क और शिकायत अधिकारी के रूप में एक विधि कंपनी में काम करने वाले वकील का नाम दिया है।


नए नियमों के तहत यह व्यक्ति सोशल मीडिया कंपनी (Social media company) का कर्मचारी होना चाहिए, जो भारत में कार्यरत हो। सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर बड़े सोशल मीडिया मंचों ने मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल संपर्क व्यक्ति और शिकायत अधिकारी का ब्योरा आईटी मंत्रालय से साझा कर दिया है।

सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया मध्यवर्ती इकाइयों मसलन गूगल, फेसबुक, व्हॉट्सएप, कू, शेयरचैट, टेलीग्राम और लिंक्डइन ने नए नियमों के अनुसार मंत्रालय से ब्योरा साझा कर दिया है। लेकिन ट्विटर अब भी इन नियमों का अनुपालन नहीं कर रही है। सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को सख्त रुख अपनाए जाने के बाद टि्वटर ने अपने नोडल संपर्क व्यक्ति और शिकायत अधिकारी के रूप में भारत में एक विधि कंपनी में काम करने वाले वकील का नाम दिया है।

बृहस्पतिवार को सरकार ने कहा था कि टि्वटर भारत की छवि को आघात पहुंचाने के लिए निराधार आरोप लगा रही है और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर अपनी शर्तें थोपने का प्रयास कर रही है। वहीं इससे पहले टि्वटर ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस उसके कार्यालय आकर धमकाने का प्रयास कर रही है। सरकार और दिल्ली पुलिस दोनों ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति की है।

Share:

  • संगीतकार बप्पी लहरी ने एक्टर के तौर पर की थी करयिर की शुरूआत, किशोर कुमार के साथ किया था काम

    Sat May 29 , 2021
      नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) में 80 के दशक में बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) का खूब नाम हुआ. उनके म्यूजिक को खूब पसंद किया गया. म्यूजिशियन (Musician) अपने पीक पर 80 के दशक में ही थे. मगर बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि बप्पी लहिरी ने अपने करियर की शुरुआत एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved