img-fluid

MP: मंदिर-मस्जिद विवाद में Google Map की एंट्री, मंदिर को दिखा दिया मस्जिद, हिरासत में 3 लोग

July 07, 2022

रतलाम। गूगल मैप्स (Google Maps) से छेड़छाड़ कर अंबेमाता मंदिर को कहकशां मस्जिद (Ambemata Temple to Kahkashan Mosque) बताने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ माहौल खराब करने का आरोप है। इस शरारत पर हिंदू संगठनों (Hindu organizations) और ग्रामीणों ने आपत्ति ली थी।

मामला रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के ग्राम भदवासा का है। यहां अंबेमाता मंदिर है, जिसे कहकशां मस्जिद लिख दिया था। ग्रामीणों को जब पता चला कि शाहरुख नाम के युवक ने ऐसा किया है तो वे जमा हो गए। कुछ लोगों ने शाहरुख को बुलाकर पूछताछ की। नामली थाना प्रभारी प्रीति कटारे भी टीम के साथ गांव में पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि शाहरुख ने गूगल मैप्स पर छेड़छाड़ की है। इसके साथ ही उसका स्क्रीनशॉट लेकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया।


पुलिस ने इस मामले में 27 वर्षीय शाहरुख, उसके मित्र 29 वर्षीय आमीन व 17 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया है। तीनों के मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं। इस मामले में राजेश पाटीदार ने आरोपित शाहरुख के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पाटीदार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर गूगल मैप खोला तो पाटीदार समाज के अंबेमाता मंदिर को कहकशां मस्जिद लिखा था। कटारे ने बताया कि शाहरुख के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। उसके दोस्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है।

Share:

  • शिवराज के कार्यालय में तैनात अधिकारी को सूचना आयुक्त ने भेजा नोटिस, जानिए वजह

    Thu Jul 7 , 2022
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के कार्यालय में तैनात जनसंपर्क विभाग के उपसंचालक लक्ष्मण सिंह को राज्य सूचना आयोग ने नोटिस जारी किया है। आयोग ने नोटिस में पूछा है कि आरटीआई एक्ट के तहत जानकारी नहीं देने पर क्यों न 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाए? रीवा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved