img-fluid

Google Maps की गड़बड़ी पड़ी भारी, असम जा रही पुलिस पहुंच गई नागालैंड

January 09, 2025

डेस्क: Google Maps की एक गड़बड़ी ने असम पुलिस को मुश्किल में डाल दिया. इस गड़बड़ी के कारण असम पुलिस नागालैंड पहुंच गई, जहां लोगों ने पुलिस की टीम को रातभर बंधक बनाए रखा. मुश्किल में फंसी टीम ने स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया, तब जाकर लोगों ने उन्हें छोड़ा. असम पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. आइये जानते हैं कि कैसे असम पुलिस Google Maps के चक्कर में राज्य की सीमा से बाहर चली गई.

असम के जोरहाट जिले की पुलिस एक आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. इस टीम में कुल 16 पुलिसवाले थे, जिनमें से केवल 3 ही वर्दी में थे, जबकि बाकियों ने सिविल ड्रेस पहनी हुई थी. रात के समय पुलिस Google Maps पर दिखाए रास्ते पर चल रही थी. चलते-चलते वो असम की सीमा को पार कर नागालैंड की सीमा में प्रवेश कर गए. यहां स्थित एक चाय बागान को Google Maps असम की सीमा में दिखा रहा था, जबकि वो नागालैंड में था.


पुलिस टीम के पास कई अत्याधुनिक हथियार भी थे. जब वे रात के अंधेरे में नागालैंड पहुंचे तो वहां के लोगों को शक हुआ. उन्होंने हथियार देखकर पुलिसवालों को बदमाश समझ लिया और बंधक बना लिया. पुलिसकर्मी उनसे बचने की कोशिश करते रहे. इस बीच स्थानीय लोगों के हमले में एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया. इसके बाद उन्होंने रातभर टीम को बंधक बनाए रखा.

खुद को मुश्किल में फंसे देखकर पुलिसवालों ने नागालैंड के स्थानीय पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. उन्होंने अधिकारियों को अपने साथ हुए वाकये की पूरी जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने एक और पुलिस टीम को मौके पर भेजा. जब स्थानीय पुलिस ने मौके पर आकर लोगों को समझाया तब जाकर उन्होंने असम पुलिस की टीम को छोड़ा. इसके बाद घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

Share:

  • 'ससुर का नाम रामसेवक और भाई का नाम रामअवध', BJP के चुनावी हिंदू वाले बयान पर बोले अवधेश प्रसाद

    Thu Jan 9 , 2025
    मिल्कीपुर: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है. वहीं यूपी की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुाव को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग के प्रति आभारी हैं और उनकी घोषणा का अभिनंदन और स्वागत करता हूं. उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved