
नई दिल्ली। गूगल (Google) के उपाध्यक्ष थोटा चंद्रशेखर (Thota Chandrasekhar) ने गुरुवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams) के एसवी प्राणदान ट्रस्ट (SV Pranadan Trust) को एक करोड़ रुपये का दान दिया। चंद्रशेखर ने तिरुमाला में टीटीडी के चेयरमैन बीआर नायडू को यह चेक सौंपा।
मंदिर निकाय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया, “गूगल के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ने गुरुवार को टीटीडी के एसवी प्रणदना ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये का दान दिया।” मंदिर नगरी में अध्यक्ष के कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान टीटीडी अधिकारियों ने दानकर्ता के इस कदम की सराहना की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved