img-fluid

Google ने दी चेतावनी! 250 करोड़ Gmail यूजर्स पर ‘मंडराया खतरा’

September 01, 2025

डेस्क: Google ने 2.5 अरब (लगभग 250 करोड़) Gmail यूजर्स (Users) के लिए चेतावनी (Alert) जारी की है. हैकर्स (Hackers) के बढ़ते हमलों को देखते हुए यूजर्स को तुरंत पासवर्ड (Password) बदलने और टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने की सलाह दी है. हैकर्स द्वारा साइबर अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और आए दिन कई लोग शिकार हो रहे हैं. इन साइबर हमलों के पीछे हैकिंग ग्रुप ShinyHunters का हाथ हो सकता है, पोकेमॉन फ्रैंचाइजी से प्रेरित यह ग्रुप 2020 से सक्रिय है.

माइक्रोसॉफ्ट, AT&T, सैंटेंडर और टिकटमास्टर सहित कई हाई प्रोफाइल डेटा ब्रीच के पीछे इस ग्रुप का हाथ बताया जाता है. शाइनीहंटर्स की लोगों को ठगने की पसंदीदा रणनीति फिशिंग है, ये ग्रुप सावधानीपूर्वक तैयार किए गए ईमेल को तैयार करते हैं जिससे यूजर्स फर्जी लॉगिन पेज पर क्लिक करने या सुरक्षा कोड सहित संवेदनशील जानकारी देकर फंस जाते हैं. इस ग्रुप द्वारा चुराया गया ज्यादातर डेटा सार्वनिक रूप से उपलब्ध था, लेकिन गूगल ने चेतावनी दी है कि ये ग्रुप और भी अटैक कर सकता है.


गूगल के ब्लॉग पोस्ट में हमारा मानना ​​है कि ‘शाइनीहंटर्स’ ब्रैंड डेटा लीक साइट (DLS) लॉन्च कर जबरन वसूली की अपनी रणनीति को और भी तेज करने की तैयारी में है. कुछ ही हफ्तों बाद 8 अगस्त को Google ने संभावित रूप से प्रभावित Gmail यूजर्स को ईमेल भेजकर उन्हें बिना देर किए अपने अकाउंट की सुरक्षा बढ़ाने की सलाह दी थी. टू स्टेप वेरिफिकेशन आपके अकाउंट पर सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर क्रिएट कर देता है जिससे कि अगर किसी को आपके अकाउंट का पासवर्ड पता भी चल जाए तो भी कोई आपके अकाउंट को एक्सेस न कर पाए.

टू स्टेप वेरिफिकेशन लगाने के बाद पासवर्ड के अलावा सेकेंडरी कोड को भी डालने की जरूरत होती है. गूगल की चेतावनी सिर्फ उन लोगों के लिए नहीं है जिन्हें निशाना बनाया गया है. ईमेल अकाउंट अक्सर बैंकिंग, शॉपिंग और सोशल मीडिया लॉगिन के लिए इस्तेमाल होता है,ऐसे में हैक हुए जीमेल से कई बड़ी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं.

Share:

  • SEBI मानकों के उल्लंघन पर एमटीएनएल पर कार्रवाई, एनएसई-बीएसई ने लगाया 13.46 लाख रुपये का जुर्माना

    Mon Sep 1 , 2025
    नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार कंपनी (Government Telecommunications Company) महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने जुर्माना (Fine) लगाया है। कंपनी ने शेयर बाजार (Stock Market) को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड संरचना संबंधी सेबी (SEBI) के मानकों का पालन न करने पर दोनों एक्सचेंजों (Exchanges) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved