
नई दिल्ली। भारतवंशी सुंदर पिचाई अगुवाई वाली कपंनी गूगल ने एक भारतीय कंपनी में 40 करोड़ रुपये (5 मिलियन डॉलर) के निवेश का फैसला लिया है। यह निवेश हुआ है प्रोपर्टी खरीद-बिक्री से जुड़ी (प्रोप्टेक) स्टार्टअप नोब्रोकर डॉट कॉम में। नोब्रोकर के सहसंस्थापक अखिल गुप्ता ने बताया है कि सीरीज E फंडिंग राउंड में गूगल ने पांच मिलियन डॉलर यानी करीब 40 करोड़ रुपये निवेश किया है।
इसके साथ ही गूगल नो ब्रोकर में निवेश करने वाले समूहों जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल और मुरी स्ट्रेटेजिक की लिस्ट में शामिल हो गया है। इस नई फंडिंग का इस्तेमाल कंपनी वर्तमान शहरों और नए जुड़ने वाले में ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved