img-fluid

इसी महीने लॉन्च होगा गूगल का पहला फोल्डेबल फोन, कंपनी ने जारी किया वीडियो टीजर

May 05, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । लंबे समय से खबरें आ रही थी की गूगल जल्‍द ही अपना फोल्‍डेबल फोन मार्केट में पेश करेगी अब कंपनी ने अपने Pixel Fold को लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी है। गूगल का पहला फोल्डेबल फोन Pixel Fold इसी महीने लॉन्च होने वाला है। Pixel Fold की लॉन्चिंग 10 मई को होने वाले गूगल के Google I/O 2023 में होगी।

Pixel Fold को लेकर गूगल ने टीजर जारी किया है जिसके मुताबिक पिक्सल फोल्ड में तीन रियर कैमरे होंगे। अंदर की स्क्रीन के साथ बड़ा बेजल मिलेगा। बेजल के टॉप पर कैमरे को भी टीजर में देखा जा सकता है। टीजर के मुताबिक हिंज बिलकुल दिखाई नहीं देगा।


लीक रिपोर्ट के मुताबिक Pixel Fold में 7.6 इंच की स्क्रीन मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1840×2208 पिक्सल होगा। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 6:5 होगा और पैनल OLED होगा जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1450 निट्स होगी।

फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि Pixel Fold में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस होगा जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइशन OIS मिलेगा। दूसरा लेंस 10.8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल होगा। इसमें तीसरा लेंस 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा जिसके साथ 20x सुपर रेज जूम मिलेगा।

Pixel Fold को IPX8 की रेटिंग मिलेगी। फोन की बिक्री 27 जून से शुरू हो सकती है। 10 मई को होने वाले इवेंट में Google अपने नए फोन Pixel 7a को भी पेश करने वाला है।

Share:

  • देर रात मंडी की बाउण्ड्रीवाल गिरी...

    Fri May 5 , 2023
    इन्दौर (Indore)। देर रात को फूल मंडी की बाउण्ड्रीवाल (flower market boundary wall) का एक हिस्सा अचानक ढह गया, हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है। फूल मंडी कि दीवार रात 12 बजे भरभराकर ढह गई। रात होने के चलते वहां कोई मौजूद नही था, जिसके चलते किसी प्रकार की जनहानी नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved