
मुंबई। एक्ट्रेस सनी लियोनी (Actor Sunny Leyoni) इस समय डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) संग अपनी अपकमिंग सीरीज अनामिका की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। सीरीज को लेकर चर्चा तो लंबे समय से है, लेकिन इसका विवादों में आने का सिलसिला अब शुरू हुआ है। मामला कुछ ऐसा है जहां पर ये आरोप हैं कि विक्रम भट्ट ने एक्शन डायरेक्टर अब्बास अली मोघल संग काम किया था लेकिन उन्हें उनकी फीस नहीं दी गई। इसी वजह से इतना बड़ा विवाद खड़ा हुआ। खुद विक्रम भट्ट ने एक न्यूज पोर्टल को इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है।
View this post on Instagram
वे कहते हैं- मैं हैरान रह गया था। मुझे नहीं पता था कि क्या करूं। लेकिन मेरी पहली प्राथमिका सनी लियोनी को सुरक्षित रखने की थी। वे आगे कहते हैं- मुझे उन चेक के स्नैपशॉट अब्बास को सेंड करने के लिए कहा गया जो मैं उन्हें भेजने वाला था। उसके बाद मुरतजा नाम का कोई शख्स सेट पर आया और मुझसे चेक की मांग की। विक्रम के मुताबिक इस घटना की वजह से उनकी उस दिन की शूटिंग नहीं हो पाई। वे इस समय काफी खफा नजर आ रहे हैं और एक्शन डायरेक्टर अब्बास अली मोघल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।
वैसे पूरे विवाद पर अब्बास अली मोघल ने भी हैरान करने वाला रिएक्शन दिया है। एक पोर्टल को वे बता रहे हैं- अब क्या ही बोलूं मैं। फाइटर एसोसिएशन इस विवाद में देख रही है। वो इसे सुलझा लेंगे। मालूम हो कि इस समय सनी लियोनी का विवादों में तगड़ा नाता चल रहा है। एक तरफ उनसे सेट पर यूं बवाल हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उन पर भी धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लग रहे हैं। ये अलग बात है कि अभी के लिए एक्ट्रेस को उस मामले में कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved