img-fluid

टिकट कटने पर भड़के गोपाल मंडल, बोले- अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे

October 16, 2025

डेस्क: भागलपुर (Bhagalpur) के गोपालपुर से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (Gopal Mandal) का टिकट (Ticket) कटने से बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. JDU ने RJD से पूर्व सांसद रहे शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को गोपालपुर का प्रत्याशी बनाया है. गोपाल मंडल टिकट को लेकर काफी जद्दोजहद कर रहे थे, लेकिन जब JDU ने गोपालपुर से उनका पत्ता ही साफ कर दिया तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

गोपाल मंडल गोपालपुर विधानसभा से चार बार विधायक चुने जा चुके हैं, लेकिन इस बार JDU ने उन्हें टिकट नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि RJD से आने वाले सभी नेताओं को JDU तुरंत टिकट दे रही है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के आस-पास सवर्ण लोग रहते हैं जो उनके दिमाग को चलाते हैं, अति पिछड़ा वर्ग की कोई वैल्यू ही नहीं है.


अपने बड़बोलेपन और अतरंगी अंदाज से सोशल मीडिया में छाए रहने वाले गोपाल मंडल को JDU ने बड़ा झटका दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ बड़े नेताओं की वजह से उनका टिकट कटा गया है. टिकट कटने से गुस्साए गोपाल मंडल ने निर्दलीय चुनाव का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा, “JDU में बड़े लीडर की दूषित मानसिकता की वजह से मेरा टिकट कटा है अब हम निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. हमने तो कुछ गलत बयान नहीं दिया था. हमने कहा था कि निशांत अगर चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो नीतीश कुमार की JDU क्षत-विक्षत हो जाएगी”. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के दो-तीन बड़े नेताओं ने मेरा टिकट कटवाया है.

गोपाल मंडल ने कहा कि इस सरकार में अति पिछड़ा का कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि जबकि हमारे मुख्यमंत्री अति पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग के बल पर ही सत्ता में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निकट अति पिछड़ा नहीं, बल्कि सवर्ण लोग रहते हैं जो उनके दिमाग को चलाते हैं.

गोपाल मंडल ने कहा कि RJD से आने वाले लोगों को JDU ने तुरंत टिकट दिया. उन्होंने कहा कि हमें नीतीश कुमार से महीने भर से मिलने नहीं दिया जा रहा था. मुख्यमंत्री को हाईजैक कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जदयू से जब हमें सिंबल ही नहीं मिला तो हम अलग ही हैं अब और अब हम निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे. गोपाल मंडल ने दावा किया कि बुलो मंडल पूरी तरह से हारेगा और हम ही जीतेंगे.

Share:

  • गाजा शांति प्रस्ताव पास.... फिर भी हमास ने घुटनों पर बैठाकर 8 लोगों को मारी गोली

    Thu Oct 16 , 2025
    तेल अवीव। गाजा शांति प्रस्ताव (Gaza Peace Proposal) मिस्र (Egypt) की धरती पर पारित हो गया है। इसमें अमेरिका (America), तुर्की (Türkiye) और मिस्र (Egypt) और कतर (Qatar) शामिल थे। इसके अलावा अन्य कई देशों ने सहमति जताई और इजरायल भी राजी है। सीजफायर का ऐलान हो चुका है और हमास ने हथियार छोड़न पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved