
जबलपुर। शहर के कम उम्र के लड़कों में बदमाशी का सुरूर छाया हुआ है। बदमाशी करते हुए सोशल मीडिया साइटों में अपना वीडियो वायरल करना फिर सोशल मीडिया के ही माध्यम से लोगों को धमकाने का भी काम इनके द्वारा किया जाता है। जिसका खुलासा अग्निबाण द्वारा पिछले अंकों में किया था। जिसमें की छुटभईया बदमाश मोहित राजपूत फरार रहते हुए भी अपनी दहशत फैलाने के लिए एक हरिजन चौकीदार को अपनी बदमाशी का शिकार बनाते हुए उसे चाकू से घायल कर दिया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज तो कर लिया गया पर अभी तक आरोपी को पकडऩे में नाकाम रही है। सूत्रों के अनुसार मोहित के अलावा आकाश पटेल, अमर पटेल, सौरभ पटेल भी इन घटनाओं में शामिल थे। लगातार शिकायतकर्ता को अभी भी धमकियां दी जा रही है। इसके साथ ही आरोपियों द्वारा इस नापाक हरकत करने के बाद अपने कुछ लोगों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचाकर खुद को बेकसूर बताकर शिकायतकर्ता को गलत बताया जा रहा है। वहीं पुलिस की माने तो मामले में शिकायकर्ताओं के बयान लेने के बाद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved