img-fluid

चाचा-चाचा कहकर मिला गले और तीन लाख की ले भागा चेन

August 08, 2021

  • निवाडग़ंज में प्रापर्टी डीलर के साथ वारदात, जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाकर लौटे एक प्रापर्टी डीलर को उसके घर के सामने स्कूटी पहुंचे एक नकाबपोश युवक ने चाचा-चाचा कहकर गले लगा और उसके गले से तीन लाख रुपये कीमती सोने की चेन पार कर दी। युवक जब अपने घर पहुंचा तो उसे चेन चोरी होने का पता चला। जिसके बाद तत्काल ही मामले की शिकयत लार्डगंज थाने में दर्ज करायी गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि निवाडग़ंज निवासी 45 वर्षीय अभिषेक गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह जमीन खरीदने व बेचने का काम करता है। बीती रात करीब 11.45 बजे चौपाटी में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद अपनी एक्टिवा से घर के लिये निकला। जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचा, उसी समय एक मेस्ट्रों हीरो कंपनी की गाड़ी से एक युवक उसके पास आया जो कि मुंह पर सफेद कपड़ा बांधे हुए था। जिसने उसके पास आकर उसे चाचा-चाचा कहकर गले मिला और उसकी 70 ग्राम सोने की चेन कीमती तीन लाख रुपये की पार कर दी। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Share:

  • करंट लगने से 29 वर्षीय युवक की मौत

    Sun Aug 8 , 2021
    सुबह रद्दी चौकी क्षेत्र के समीप हुआ हादसा जबलपुर। गोहलपुर थाना अंतर्गत आज सुबह लगभग 9 बजे रद्दी चौकी क्षेत्र में करंट लगने से एक 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक सदर केंट क्षेत्र का रहने वाला था। आज सुबह विद्युत पोल के संपर्क में आने से उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved