
जौनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बारिश (Rain) के पानी की छींटें (Splashes of Water) पड़ने पर हुए मामूली विवाद में एक बाइक सवार युवक की कुल्हाड़ी से वारकर निर्मम हत्या कर दी गई. यह घटना जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के शेखपुर सुतौली गांव की है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शनिवार देर शाम संतोष कुमार यादव अपने भाई प्रदीप के साथ बाइक से खेत की सिंचाई के लिए डीजल लेने खुटहन गए थे. गौसपुर पहुंचने पर, सड़क पर जमा बारिश के पानी के बीच से गुजरते समय, कुछ छींटे सुरेंद्र यादव और शैलेश यादव पर पड़ गईं. संतोष और प्रदीप ने तुरंत माफ़ी मांगी, लेकिन आरोपी गाली-गलौज करने लगे.
इस मामूली कहासुनी के बाद, चंद्रभान यादव अपने साथियों के साथ संतोष के लौटने का इंतज़ार करने लगा. जब संतोष और प्रदीप डीजल लेकर वापस गौसपुर पहुंचे, तो पहले से घात लगाए बैठे चंद्रभान यादव, सुरेंद्र यादव और शैलेश यादव ने संतोष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. संतोष के सिर और गले पर गंभीर वार किए गए, जिससे वह वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक के भाई प्रदीप ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने संतोष को खुटहन सीएचसी भेजा, जहां से उसे ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया. संतोष की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी अर्चना का रो-रोकर बुरा हाल है. संतोष की तीन बेटियां और दो बेटे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है. इस जघन्य हत्याकांड को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है और वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जौनपुर पुलिस ने मृतक के भाई प्रदीप की शिकायत पर गौसपुर निवासी चंद्रभान यादव, सुरेंद्र यादव और शैलेश यादव के खिलाफ हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved