img-fluid

सरकार ने फिर किया डिजिटल स्ट्राइक! 119 चीनी ऐप्स को Google Play स्टोर से हटाने के आदेश

February 20, 2025

नई दिल्ली। सरकार ने एक बार फिर से डिजिटल स्ट्राइक करते हुए 119 चीनी ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाने के निर्देश दिए हैं। इन ऐप्स का लिंक चीन और हांग कांग के डेवलपर्स से है। बैन हुए ज्यादातर ऐप्स में खास तौर पर वीडियो और वॉइस चैट प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं। ये सभी ऐप्स भारत में गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट थे। हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन ऐप्स के जरिए भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा था। भारत ने पहली बार 2020 में डिजिटल स्ट्राइक करते हुए TikTok, Shareit समेत सैकड़ों चीनी ऐप्स को बैन किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सीटी द्वारा ऑपरेट की जाने वाली लूमन डेटाबेस में बैन हुए ये चीनी ऐप्स लिस्टेड हैं। 20 जून 2020 को भारत ने 100 से ज्यादा चीनी ऐप्स बैन किए थे। इसके अलावा 2021 और 2022 में भी डिजिटल स्ट्राइक करते हुए कई और चीनी ऐप्स को भारत में बैन किया गया था।


केन्द्र सरकार ने चीनी ऐप्स को आईटी एक्ट 69ए के तहत बैन करने का आदेश दिया है। बैन हुए ऐप्स में कुछ ऐप्स सिंगापुर, अमेरिका, यूके और ऑस्ट्रेलियाई डेवलपर्स के भी हैं। रिपोर्ट की मानें तो केन्द्र सरकार ने ऐप्स बैन करके इनके पब्लिक एक्सेस पर रोक लगा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, 119 में से 15 ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है, जबकि अन्य ऐप्स अभी भी प्ले स्टोर पर मौजूद हैं।

बैन हुए ऐप्स में से केवल तीन ऐप्स का जिक्र किया गया है, जिनमें सिंगापुर बेस्ड वीडियो चैट और गेमिंग प्लेटफॉर्म ChillChat है। इस ऐप को मेंगोस्टोर टीम ने डेवलप किया है। इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स हैं। इसके अलावा चीनी ऐप्स ChangApp का भी जिक्र किया गया है, जिसे लाखों में डाउनलोड्स हैं। वहीं, इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियन कंपनी द्वारा डेवलप किए गए HoneyCam ऐप का भी नाम है। यह ऐप फोटो फिल्टर के लिए यूज किया जाता है।

Share:

  • भाजपा की रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

    Thu Feb 20 , 2025
    नई दिल्ली । भाजपा की रेखा गुप्ता (BJP’s Rekha Gupta) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की (As Chief Minister of Delhi) शपथ ली (Took Oath) । रामलीला मैदान में उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने शपथ दिलाई । रेखा गुप्ता के अलावा मनजिंदर सिंह सिरसा,आशीष सूद ,प्रवेश वर्मा , कपिल मिश्रा,पंकज कुमार सिंह ,रविंदर राज ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved